Delhi: मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, एक की मौत, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची

पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में तड़के 4 बजे के आसपास एक फैक्ट्री में आग लग गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। वहीं, सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कहा जा रहा है कि आग मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में तीसरी मंजिल पर लगी है। फायर ब्रिगेड की टीम ने फैक्ट्री की दीवार और दरवाजा तोड़कर 3 लोगों को रेस्क्यू किया।
इसके बाद तीनों को कैट्स एम्बुलेंस की मदद से दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। मृतक पहचान 45 साल के जुगल किशोर के रूप में हुई है। जबकी 24 साल के फिरोज अंसारी और 18 साल के अमन अंसारी को बचा लिया गया। आग मायापुरी फेज 1 स्थित फैक्ट्री में लगी है।
दिल्ली: मायापुरी के एक मास्क मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आज सुबह आग लगने से एक की मौत हो गई और दो को बचाया गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2020
आसपास की इमारतों को कराया खाली
फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। एहतियात के तौर पर आसपास की इमारतों को खाली करा दिया गया है, ताकि कोई बड़ा नुकसान न हो सके। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। आग की वजह से कितने का नुकसान हुआ है इसका पता नहीं चल पाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS