Delhi Odd Even 2020: दिल्ली में फिर से लागू हो रहा ऑड ईवन का फार्मूला, इस बार बदलेंगे नियम, सामने आया यह खास प्लान

Delhi Odd Even 2020: दिल्ली में फिर से लागू हो रहा ऑड ईवन का फार्मूला, इस बार बदलेंगे नियम, सामने आया यह खास प्लान
X
Delhi Odd Even 2020: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार एक बार फिर से अपना ऑड ईवन फार्मूला लेकर आने वाली है।

Delhi Odd Even 2020: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार एक बार फिर से अपना ऑड ईवन फार्मूला लेकर आने वाली है। जिसको लेकर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने उसको लेकर बड़े संकेत दे दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए संकेत दिए हैं कि सरकार ऑड ईवन फॉर्मूले को लागू करने जा रही है। अभी तक इसके बारे में तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं दूसरी तरफ इस बार कोरोना और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नियमों में बदलाव हो सकता है। हालांकि, दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ऑड-ईवन सिस्टम को अंतिम हथियार बताया है।

रेड लाइट ऑन ऑफ व्हीकल कैंपेन

इसके अलावा दिल्ली सरकार अगले हफ्ते से रेड लाइट ऑन ऑफ व्हीकल कैंपेन शुरू करने जा रही है। इसका साफ मकसद दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। ट्रैफिक पर सिग्नल खुलने का इंतजार करते समय वाहनों के इंजन को बंद करने के लिए भी लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है।

इसमें निर्माण कार्य और फैक्ट्रियां, प्रदूषण बढ़ाने वाले वाहन इन सभी पर रोक लगाई गई है, तो वहीं अब ऑड ईवन फार्मूले को अंतिम तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 'रेड लाइट ऑन, गॉडी ऑफ' (लाल बत्ती चालू, इंजन बंद) अभियान शुरू किया और लोगों से ट्रैफ़िक का इंतज़ार करते हुए अपने वाहनों के इंजन बंद करने का आग्रह किया। दिल्ली सरकार प्रदूषण विरोधी अभियान के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए शहर भर में 2,500 पर्यावरण मार्शल तैनात करेगी। उन्होंने कहा कि इन मार्शलों को दिल्ली के 11 जिलों में 100 ट्रैफिक सिग्नल पर तैनात किया जाएगा।

ऑड ईवन के नियम (Odd Even Rule)

1. दिल्ली के अंदर चलने वाले किसी भी नॉन – ट्रांसपोर्ट चार पहिया वाहन को इस योजना के कांसेप्ट को फॉलो करना ही होगा। वाहन चाहे दूसरे राज्य या शहर से ही क्यों नआयें । यह नियम उसके लिए भी लागू होगा।

2. यह ऑड ईवन योजना में इसके नियम को फॉलो करने का समय सुबह के 8 बजे से शाम के 8 बजे तक रहेगा।

3. इस योजना में दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों और मुख्यमंत्री के वाहनों पर भी कोई छूट नहीं दिया जाएगा।

4. वह वाहन जो कि नागरिकों के निजी सीएनजी(CNG) वाहन है उन्हें छूट दी जा सकती है।

लेकिन अभी तक दिल्ली सरकार की तरफ से नए ऑड ईवन को लेकर नए नियमों और तारीख की घोषणा नहीं की गई है। जिसको लेकर जल्द ही दिल्ली सरकार इसकी घोषणा कर सकती है।

ऑड ईवन के फायदे (Odd Even Advantages)

ऑड ईवन योजना क्या है ? ऑड ईवन स्कीम से मतलब यह है कि किसी निजी वाहन के नंबर की आखिरी डिजिट यदि विषम (Odd) संख्या है। तो वह वाहन विषम संख्या वाली तारीख में ही चलाई जा सकती है। और यदि किसी वाहन के नंबर की आखिरी डिजिट सम (Even) संख्या है तो वह सम संख्या वाली तारीख के दिन ही दिल्ली की सड़कों पर चलेगी। और यह नियम को लागू नहीं करने वालों को भारी जुर्माना देना होगा।

Tags

Next Story