Delhi Ordinance: अध्यादेश के खिलाफ AAP को मिला Congress का साथ, चड्ढा ने कह दी बड़ी बात

Delhi Ordinance: कांग्रेस पार्टी (Congress) ने केंद्र के अध्यादेश (Ordinance) के खिलाफ आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है और इस बात को स्वीकार किया है कि बीजेपी (BJP) द्वारा लाया गया अध्यादेश राष्ट्र विरोधी है। बता दें कि जब से केंद्र सरकार ने दिल्ली में अध्यादेश जारी कर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले को पलटा था, इसके बाद से ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) देशभर की सभी बड़ी पार्टियों के प्रमुख से मिलकर इस अध्यादेश का विरोध करने की अपील कर रहे थे। सीएम केजरीवाल को सभी बड़ी पार्टियों का साथ पहले ही मिल चुका था, लेकिन कांग्रेस ने अपना पक्ष साफ नहीं किया था। इस कड़ी में आज यानी रविवार को कांग्रेस ने भी अपना पक्ष साफ करते आम आदमी पार्टी का समर्थन और अध्यादेश का विरोध किया है।
जयराम रमेश ने पहले ही किया था इशारा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पहले ही इस बात की ओर इशारा किया था कि पार्टी अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस हमेशा से किसी भी राज्य के हित के लिए खड़ी रही है, कांग्रेस यह काम आगे भी करती रहेगी। इससे इशारा मिल गया था कि कांग्रेस अध्यादेश के खिलाफ AAP का समर्थन कर सकती है। इसके एक दिन बाद ही आज यानी रविवार को कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह दिल्ली में जारी अध्यादेश के खिलाफ है।
'देश से प्यार करने वाले अध्यादेश का विरोध करेंगे'
कांग्रेस द्वारा आम आदमी पार्टी को अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मिलने के बाद AAP नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि ये अध्यादेश राष्ट्र विरोधी है, जो भी देश से प्यार करता है वह इस अध्यादेश का विरोध जरूर करेगा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देशभर की पार्टी से इसपर समर्थन मांगा। सभी बड़ी पार्टियों ने केजरीवाल के आह्वान पर AAP का समर्थन किया है, आज कांग्रेस ने भी इस अध्यादेश पर अपना स्टैंड साफ कर दिया है। हम कांग्रेस की इस फैसले का स्वागत करते हैं।
ये भी पढ़ें...दिल्ली अध्यादेश पर AAP का समर्थन करेगी Congress, संसद में इन मुद्दों पर होगा हंगामा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS