Delhi Ordinance: दिल्ली अध्यादेश बिल लोकसभा में पेश, ओवैसी बोले- ये संविधान का उल्लंघन

Delhi Ordinance: दिल्ली अध्यादेश बिल लोकसभा में पेश कर दिया गया है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इसे लोकसभा में पेश किया है। इस बिल को लोकसभा में पेश करते ही बवाल शुरू हो गया है। एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल का विरोध करते हुए सीएम केजरीवाल का समर्थन किया है। ओवैसी ने संसद में कहा कि यह बिल संविधान का उल्लंघन करता है। इसके अलावा कांग्रेस ने भी इस बिल का विरोध किया है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बिल के विरोध में कहा कि ये राज्य सरकार के अधिकारों पर अतिक्रमण करता है। ये बिल ये बिल संविधान का उलंघन करता है, ये संघीय ढांचे के खिलाफ है।
लोकसभा कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बिल को लेकर कहा कि हमारे संविधान में कानून बनाने का पूरा अधिकार दिया है। कोर्ट ने भी हमें कानून बनाने से नहीं रोका है। बिल को लेकर विपक्ष लोकसभा में जमकर हंगामा कर रहा है। विपक्ष की तरफ से जमकर नारेबाजी की गई। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा स्पीकर ने हंगामा कर रहे विपक्षों को चेताते हुए कहा कि उन पर कार्रवाई की जा सकती है।
'बिल संघीय विरोधी और अलोकतांत्रिक है'
कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने बिल का विरोध करते हुए संसद में कहा कि दिल्ली सर्विस बिल पूरी तरह से संघीय विरोधी और अलोकतांत्रिक है। हम इस बिल का पुरजोर विरोध करेंगे। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि यह बिल पूरी तरह से गैरकानूनी है।
ये भी पढ़ें...Delhi Ordinance: हंगामे के बीच दिल्ली अध्यादेश बिल लोकसभा में होगा पेश, केंद्र सरकार की ये तैयारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS