सलमान खुर्शीद की किताब पर कोर्ट ने बैन लगाने से किया मना, हिंदू सेना को दी सलाह, जानें पूरा मामला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की किताब के प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया और दिल्ली की एक कोर्ट ने रोक लगाने से साफ मना कर दिया है। इस किताब में हिंदुत्व की आतंकवाद से तुलना की गई है। जिसको काफी विवाद हो रहा है। हाल ही में खुर्शीद के नैनीताल वाले घर पर भी आग लगा दी गई थी। इसकी जानकारी खुद दी थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने सलमान खुर्शीद की किताब 'Sunrise over Ayodhya' को लेकर विवाद सामने आया। जिसके बाद हिंदू सेना की तरफ से याचिका दायर कर प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई। जिस पर कोर्ट ने रोक लगाने से साफ मना कर दिया।
कोर्ट ने किताब पर बैन न लगाने के आदेश के बाद कहा कि याचिकाकर्ता चाहे तो इस किताब के विरोध में प्रचार कर सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि खुर्शीद की किताब में हिंदुत्व की आईएस और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से तुलना करने पर बवाल मचा हुआ है। पहले पेज पर द सैफ्रन स्काई को लेकर ही विवाद है। किताब में लिखा है कि मौजूदा हालात में हिंदुत्व का राजनीतिक रूप साधु संतों और हिंदू धर्म को किनारे लगाने में लगा हुआ है। हिंदु धर्म को किनारे करने से पता चलता है कि ये हिंदुत्व का राजनीतिक रूप आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी संगठन जैसा ही लगता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS