जामिया विवाद पर दिल्ली पुलिस सख्त, आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

नागरिकता संशोधन बिल को खिलाफ जामिया में भड़की हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कार्रवाई करने के मुड़ में नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के विधायक और अन्य के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस जामिया हिंसा को लेकर जांच कर रही है और पुलिस ने कहा कि किसी भी दोषी को बकशा नहीं जाएगा। ऐसे में 15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया की घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Delhi Police sources on action against AAP MLA and others for their alleged involvement in Jamia Millia Islamia incident on 15 December: Matter is under investigation. Whosoever is involved, action will be taken against them. https://t.co/g2WRBCC8ZW
— ANI (@ANI) December 17, 2019
पुलिस ने कहा कि इस हिंसा में शामिल आप विधायक और अन्य के खिलाफ कार्रवाई पर जांच चल रही है। जो भी इसमें शामिल होगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने कहा कि सफदरजंग अस्पताल में भर्ती दो व्यक्तियों को अपने दम पर भर्ती कराया गया था। इन लोगों को किस तरह की चोट लगी है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। हमने कोई गोलीबारी नहीं की है, लेकिन हमने एक रिहायशी इलाके में खाली खोल बरामद किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS