Delhi: गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी साजिश नाकाम, जहांगीरपुरी से पकड़े गए दो संदिग्ध, खालिस्तानी आतंकी से मिला कनेक्शन

Delhi: गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी साजिश नाकाम, जहांगीरपुरी से पकड़े गए दो संदिग्ध, खालिस्तानी आतंकी से मिला कनेक्शन
X
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गणतंत्र दिवस से पहले एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए संदिग्धों में से एक का कनेक्शन खालिस्तानी आतंकी (Khalistani terrorist) से बताया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने जहांगीरपुरी इलाके से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए एक शख्स का कनेक्शन खालिस्तानी आतंकी से बताया जा रहा है। जो खालिस्तानी आतंकी गतिविधि कनाडा से हैंडल कर रहा है।

हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्ध बड़ी टारगेट किलिंग का प्लान कर रहे थे। जिसे गुरुवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने नाकाम कर दिया। पुलिस ने मुताबिक, दोनों संदिग्ध पहले भी कई बड़ी वारदातों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और दोनों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। दिल्ली पुलिस को दोनों संदिग्धों के मोबाइल फोन से आतंकी प्लानिंग का एक ब्लू प्रिंट भी मिला है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम इसको लेकर दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अर्शदीप डल्ला KTF यानी खालिस्तान टाइगर फोर्स का खूंखार आतंकी है। पकड़े गए ये दोनों संदिग्ध उसी आतंकी के संपर्क में थे। बता दें कि गृह मंत्रालय ने अर्शदीप डल्ला को दो दिन पहले ही आतंकी घोषित किया था। 2017 में वह कनाडा फरार हो गया था। हिरासत में लिए गए शख्स के पास से देसी तमंचे बरामद भी हुए हैं।

Tags

Next Story