दिल्ली पुलिस के DCP प्रमोद कुशवाहा बोले- 15 साल से भारत में रह रहा था पाकिस्तानी आतंकी अशरफ, किए और भी कई खुलासे

दिल्ली पुलिस के DCP प्रमोद कुशवाहा बोले- 15 साल से भारत में रह रहा था पाकिस्तानी आतंकी अशरफ, किए और भी कई खुलासे
X
डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा (DCP Special Cell Pramod Kushwaha) ने अहम जारी दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अशरफ उर्फ अली (Pakistani terrorist Mohammad Ashraf urf Ali) ने कई बड़े खुलासे किए हैं।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी (Pakistani Terrorist) को लेकर दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा (DCP Special Cell Pramod Kushwaha) ने अहम जारी दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अशरफ उर्फ अली (Pakistani terrorist Mohammad Ashraf urf Ali) ने कई बड़े खुलासे किए हैं। उसने कई आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने के बारे में जानकारी दी है।

डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने पीसी के दौरान कहा कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल एक पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद असरफ को गिरफ्तार किया था। वह भारतीय पहचान का उपयोग करते हुए एक दशक से अधिक समय से भारत में हैं। प्रारंभिक जांच में स्लीपर सेल के रूप में उसकी संलिप्तता का पता चला, जो विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।


आगे कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर के अलावा भारत में कई आतंकवादी गतिविधियों में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया है। हाल ही में, उसे आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का काम सौंपा गया था। उस जगह का उल्लेख नहीं किया गया था। उसे पाकिस्तान आईएसआई द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। हम उसके अन्य सहयोगियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। इस आतंकी के पास से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को रमेश पार्क से एक-47, दो पिस्टल, और हैंड ग्रनेड बरामद हुए हैं।

Tags

Next Story