Delhi Police की Special Cell ने खालिस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, दो सप्लायर अरेस्ट

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell ) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। स्पेशल टीम ने खालिस्तानी आतंकियों (Khalistan Terrorists) को हथियार सप्लाई (Arms Supplier) करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ कर दो सप्लायर को अरेस्ट किया है। खुलासा हुआ है कि खालिस्तानी आतंकियों को सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये हथियार सप्लाई किए जा रहे थे। पुलिस को दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद कई और खुलासे होने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि हमने कुछ लोगों की गतिविधियों का पता लगाया था, जो कि 3 महीने पहले सोशल मीडिया पर देखी थीं। वे सोशल मीडिया के जरिए खालिस्तानियों को हथियार सप्लाई कर रहे थे। जांच के बाद हमने पाया कि वे खरगोन, एमपी के रहने वाले थे। हमने उन्हें कल रात दिल्ली के रोहिणी में गिरफ्तार किया है।
We explored activities of some people which we noticed on social media 3 months ago. They were supplying arms to Khalistanis via social media. After investigation,we found they were from Khargone, MP. We arrested them in Delhi's Rohini last night:Sanjeev Yadav, DCP (Special Cell) pic.twitter.com/EM8wDjgMXg
— ANI (@ANI) August 26, 2021
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इन हथियारों का निर्माण खरगोन में किया गया था और वर्चुअल नंबरों का उपयोग करके अन्य राज्यों और खालिस्तानियों को आपूर्ति की गई थी। आरोपी हर महीने औसतन 100-125 हथियार बेचते थे। उनके एक और साथी की तलाश की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS