Delhi Police की Special Cell ने खालिस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, दो सप्लायर अरेस्ट

Delhi Police की Special Cell ने खालिस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, दो सप्लायर अरेस्ट
X
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश के खरगौन के रहने वाले हैं। वे सोशल मीडिया के जरिये खालिस्तानी आतंकियों को हथियार मुहैया करा रहे थे। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell ) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। स्पेशल टीम ने खालिस्तानी आतंकियों (Khalistan Terrorists) को हथियार सप्लाई (Arms Supplier) करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ कर दो सप्लायर को अरेस्ट किया है। खुलासा हुआ है कि खालिस्तानी आतंकियों को सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये हथियार सप्लाई किए जा रहे थे। पुलिस को दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद कई और खुलासे होने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि हमने कुछ लोगों की गतिविधियों का पता लगाया था, जो कि 3 महीने पहले सोशल मीडिया पर देखी थीं। वे सोशल मीडिया के जरिए खालिस्तानियों को हथियार सप्लाई कर रहे थे। जांच के बाद हमने पाया कि वे खरगोन, एमपी के रहने वाले थे। हमने उन्हें कल रात दिल्ली के रोहिणी में गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इन हथियारों का निर्माण खरगोन में किया गया था और वर्चुअल नंबरों का उपयोग करके अन्य राज्यों और खालिस्तानियों को आपूर्ति की गई थी। आरोपी हर महीने औसतन 100-125 हथियार बेचते थे। उनके एक और साथी की तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story