दिल्ली पुलिस ने महिला सांसद के फाड़े कपड़े! शशि थरूर ने शेयर किया Video

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Cases) में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। जिसके चलते दिल्ली में कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन (Demonstration) कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर मारपीट का आरोप लगाया है।
इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक महिला सांसद ने दिल्ली पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं। कांग्रेस की महिला सांसद जोतिमणि (Jotimani) का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उनके कपड़े फाड़े। इस संबंध में सांसद जोतिमणि ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो भी जारी किया है।
This is outrageous in any democracy. To deal with a woman protestor like this violates every Indian standard of decency, but to do it to a LokSabha MP is a new low. I condemn the conduct of the @DelhiPolice & demand accountability. Speaker @ombirlakota please act! pic.twitter.com/qp7zyipn85
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 15, 2022
वही पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इस वीडियो को शेयर कर दिल्ली पुलिस की आलोचना भी की। थरूर ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा यह किसी भी लोकतंत्र में अपमानजनक है। एक महिला प्रदर्शनकारी(Women Protesters) के साथ ऐसा व्यवहार करना भारत के हर सभ्य व्यक्ति का अपमान है।
लेकिन एक लोकसभा सांसद के साथ ऐसा करना आपको और भी नीचे गिरा देता है। मैं दिल्ली पुलिस के आचरण की निंदा करता हूं और जवाबदेही की मांग करता हूं। स्पीकर और बिरला जी कृपया इस पर कार्यवाही करें। वही जोतिमणि ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जवानों ने उनके कपड़े फाड़ दिए और उन्हें एक बस में अपराधी की तरह अन्य महिला प्रदर्शनकारियों के पास ले गए।
वीडियो में जोतिमणि (Jotimani) कहती हैं कि देखो मेरा फटा कुर्ता और मेरे पैर में एक ही चप्पल है। कांग्रेस सांसद जोतिमणि ने कहा, "दिल्ली पुलिस ने कल हम पर बेरहमी से हमला किया। उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ दिए, मेरे जूते उतार दिए और मुझे एक अपराधी की तरह ले गए।" साथ ही उन्होंने कहा पुलिस ने उन्हें पानी दने से भी इंकार कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS