Delhi Traffic Advisory: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, कल इन सड़कों पर होगा जाम

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस ने सोमवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। राहुल गांधी की ये यात्रा दिल्ली मध्य हिस्से से शुरू होकर लोनी बॉर्डर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, यह यात्रा लाल किले के पास यमुना बाजार में हनुमान मंदिर, मरघट वाले बाबा से मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे फिर से शुरू होगी और दोपहर तकरीबन 12 बजे तक लोनी बॉर्डर पहुंचेगी। उसके बाद वहां से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी।
राहुल गांधी की यह यात्रा लोहे का पुल, शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन, पुरानी जीटी रोड, फर्नीचर मार्केट, अंसारी रोड, मौजपुर, बाबरपुर, वजीराबाद रोड और गोकुलपुरी थाने होते हुए लोनी गोल चक्कर पहुंचेगी। दिल्ली पुलिस के अनुसार इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग और गाड़ियां शामिल हो सकती हैं। दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्रा की वजह से श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड / एमजीएम मार्ग, हनुमान मंदिर से पुराने लोहे के पुल तक जाने वाला मार्ग, गीता कॉलोनी / पुश्ता रोड, अंसारी रोड, जीटी रोड, जाफराबाद मेन रोड, वजीराबाद रोड और लोनी रोड पर यातायात प्रभावित रहेगा। इसके लिए इन रास्तों से गुजरने वालों के लिए दिल्ली पुलिस ने पहले से ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। ताकि लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि छाता रेल चौक, लाल किला, एसपीएम मार्ग, पुराना लोहे का पुल, पुश्ता रोड, अंसारी रोड, जीटी रोड से शाहदरा फ्लाईओवर और वजीराबाद रोड से लोनी गोल चक्कर भारी यातायात हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS