Delhi Politics: सावन में LG और CM केजरीवाल के बीच रिश्तों में आई 'हरियाली', एलजी ने की तारीफ, ये है वजह...

Delhi Politics: सावन में LG और CM केजरीवाल के बीच रिश्तों में आई हरियाली, एलजी ने की तारीफ, ये है वजह...
X
Delhi CM praised: सावन के महीने में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना के बीच रिश्तों में हरियाली देखने को मिली है। दिल्ली एलजी ने ट्वीट कर सीएम केजरीवाल की जमकर तारीफ की है। जानें एलजी ने सीएम की क्यों कि तारीफ...

Delhi CM praised: सावन के महीने में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) और एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) के बीच रिश्ते में मधुरता देखने को मिली है। एलजी ने ट्वीट कर सीएम केजरीवाल की जमकर तारीफ की है। इससे लोग भी हैरान हैं कि दिल्ली की पॉलिटिक्स में आखिर चल क्या रहा है। एलजी और सीएम केजरीवाल पॉलिटिक्स में एक दूसरे के कट्टर विरोधी हैं। दोनों के बीच हर दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद छिड़ जाता है। ऐसे में एलजी द्वारा सीएम केजरीवाल की तारीफ ने लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वन महोत्सव (Forest Festival) के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 9 जुलाई से शुरू हुआ है, जोकि 20 अगस्त तक चलने वाला है। इस अवसर पर दिल्ली में विशाल वृक्षारोपण अभियान की शुरआत की गई है। आज पूरी दिल्ली में 5.50 लाख पेड़ लगाए गए हैं। वन महोत्सव के कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा एलजी वीके सक्सेना भी शामिल हुए थे। दोनों ने पेड़ लगाए और लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।

जानें एलजी ने क्या कहा

इस कार्यक्रम के बाद एलजी वीके सक्सेना ने ट्वीट करते हुए सीएम केजरीवाल की तारीफ की है। एलजी ने लिखा कि दिल्ली की हरियाली में आज का दिन एक उल्लेखनीय दिन है। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव पर माननीय मुख्यमंत्री जी अरविंद केजरीवाल के साथ असोला-भाटी अभयारण्य में तपोवन, नक्षत्रवन और राशिवन की स्थापना की पहल की। अब तक गूढ़ अवधारणाओं से जुड़े पेड़-पौधे अब सभी के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष लगाए गए पौधों को पेड़ बनते देख खुशी हुई। आज लगाए गए 5.5 लाख पौधे शहर के हरित आवरण को और बढ़ाएंगे। सीएम के साथ नीली झील का भी दौरा किया और पिछले साल शुरू किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप एक मजबूत जल निकाय में इसके कायाकल्प का उल्लेख किया।

ये भी पढ़ें...Haribhoomi Explainer: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल का 'संघर्ष' जारी, पढ़िये जीत पाएंगे या नहीं

Tags

Next Story