पंजाब और हरियाणा में जल रही पराली से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ा, ये है आज का AQI

पंजाब और हरियाणा में जल रही पराली से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ा, ये है आज का AQI
X
पंजाब हरियाणा में जल रही पराली की वजह से दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है। सोमवार को दिल्ली के लोधी कॉलोनी में वायु प्रदूषण की श्रेणी खराब स्थिति में पहुंच गई है।

पंजाब हरियाणा में जल रही पराली की वजह से दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है। सोमवार को दिल्ली के लोधी कॉलोनी में वायु प्रदूषण की श्रेणी खराब स्थिति में पहुंच गई है।

एएनआई के मुताबिक, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़ों के अनुसार, पीएम 2.5 223 और पीएम 10 217 पहुंच गया है जो खराब श्रेणी में है। इसकी लोकेशन लोधी रोड है।

ऐसे में अब दिल्लीवालों के घरों में कैद होना पड़ेगा। बीते रविवार के शाम को भी प्रदूषण का स्तर मापा गया। शाम करीब 6 बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 301 पहुंच गया। जो बेहद खराब श्रेणी में आता है।

बीते 3 दिनों से दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। लोगों के लिए खास एडवाइजरी जारी की है। सुबह और शाम को सैर पर निकलने वाले लोग ना निकलें। दोपहर में भी जॉगिंग की बजाय वॉकिंग करें।

पिछले दो दिनों में कई घटनाएं रिपोर्ट सामने आई हैं जहां पंजाब और हरियाणा में पराली जलाई जा रही है। केंद्र की लाख कोशिश के बाद भी राज्यों से निगरानी बढ़ाने घटनाओं की हर दिन की जानकारी के बाद भी ऐसा हो रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story