दिल्ली हिंसा मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद गिरफ्तार

दिल्ली हिंसा मामले की जांच में जुटी पुलिस की स्पेशल सेल ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र उमर खालिद को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद की गिरफ्तारी की पुष्टि रविवार रात लगभग 12:00 बजे दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों ने की है। लेकिन, जांच का हवाला देते हुए इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी देने से अधिकारी बच रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली हिंसा मामले में स्पेशल सेल ने उमर खालिद समेत आठ लोगों के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है। एफआईआर की चपेट में आये सभी के खिलाफ देशद्रोह, मर्डर, हत्या की कोशिश और दंगा समेत कई संगीन आरेप हैं।
बता दें कि स्पेशल सेल की टीम जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद से दो बार पूछताछ कर चुकी है। स्पेशल सेल ने पहली बार कई महीने पहले खालिद से पूछताछ की थी लेकिन दूसरी बार पूछताछ लगभग 10 दिन पहले की थी। स्पेशल सेल ने पूछताछ के दौरान उमर खालिद का फोन भी जांच के लिए ज़ब्त किया था। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच के द्वारा दर्ज किया गया मामला इस वक़्त दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट (एटीएस)- स्पेशल सेल यूएपीए की धारा के तहत मामले की बड़े षड्यंत्र के कोण से जांच कर रही है।
पूर्व छात्र उमर खालिद पर ये हैं आरोप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से पहले कथित रूप से दो अलग-अलग स्थानों पर भड़काऊ भाषण दिए जाने का आरोप है। इन्हीं भड़काऊ भाषण के सिलसिले में उनसे दो राउंड पूछताछ की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS