Delhi Kanjhawala Case: कंझावला मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट, अमित शाह ने दिए ये निर्देश

Delhi Kanjhawala Case: कंझावला मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट, अमित शाह ने दिए ये निर्देश
X
दिल्ली के कंझावला इलाके में 23 साल की अंजलि की मौत के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशन में गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।

Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला इलाके में 23 साल की अंजलि की मौत का मामला बढ़ता जा रहा है। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशन में गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से रिपोर्ट तलब की है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में स्पेशल सीपी शालिनी सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की है। जिसके बाद से स्पेशल सीपी शालिनी सिंह की निगरानी में पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भी शालिनी सिंह देंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस से इसकी रिपोर्ट तलब की है। कंझावला कांड में सोमवार को युवती के शव का पोस्टमार्टम भी पूरा हो गया है।

इस मामले में युवती के पोस्टमार्टम के लिए 3 डॉक्टर्स की टीम बनाई गई थी। जिसको एलएनजेपी के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड उपेंद्र किशोर की देखरेख में किया गया है। पोस्टमार्टम तकरीबन 1 घंटे तक चला है। बता दें कि दिल्ली के कंझावला में 31 दिसंबर रात को स्कूटी सवार एक युवती को कार से टक्कर मारी गई थी। कार में पांच लोग सवार थे। हादसे के बाद भी युवकों ने कार नहीं रोकी और युवती कार में फंस गई। जो करीब 10 से 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए चली गई। इस हादसे में युवती की मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले के कार में सवार पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से मौत और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस हादसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे 'दुर्लभतम अपराध' करार दिया और घटना के जिम्मेदार लोगों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। इस घटना का चश्मदीद होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि युवती को कम से कम डेढ़ घंटे से अधिक समय तक घसीटा गया।

Tags

Next Story