INX Meida Case: कोर्ट ने पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ाई

INX Meida Case: कोर्ट ने पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ाई
X
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की परेशानियां कम होती नजर नहीं आ रही हैं। आईएनएक्स मीडिया केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पी चिदंबरम की न्यायित हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पी चिदंबरम को न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट ने चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक केद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की अपील की। वहीं पी चिदंबरम ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हवाला दिया और कोर्ट से अनुरोध किया कि उन्हें तिहाड़ जेल में घर का बना भोजन मुहैया कराया जाए।

परेशानियों के बीच घिरे चिदंबरम को कोर्ट की तरफ से इस विषय में राहत मिल गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने चिदंबरम को उनकी न्यायिक हिरासत के दौरान दिन में एक बार घर का बना खाना देने की अनुमति दे दी है।

बता दें कि मंत्री पी चिदंबरम ने आज जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पी चिदंबरम की जमानत की अर्जी वरिष्ठ वकील कपिल सिब्‍बल ने जज एनवी रमण, जज संजीव खन्‍ना और जज कृष्‍ण मुरारी की बेंच के समक्ष पेश की।

मिली जानकारी के मुताबिक सीजेआई रंजन गोगोई ने पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर कहा कि वह अन्य केस सुनने के बाद इस पर फैसला लेंगे।

दिल्ली हाईकोर्ट ने की जमानत याचिका खारिज

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते महीने दिल्‍ली हाईकोर्ट ने पी चिदंबरम की जमानत अर्जी खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट ने आधार दिया था कि पी चिदंबरम गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।

आईएनएक्‍स मीडिया केस में आरोपी पी चिदंबरम इस समय न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। उनकी न्‍यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी। कोर्ट ने आज उनकी न्यायिक हिरासत को 17 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story