Delhi Acid Attack: स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा पर बाइक सवार ने फेंका एसिड, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, देखें वीडियो

Delhi Acid Attack: स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा पर बाइक सवार ने फेंका एसिड, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, देखें वीडियो
X
राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आज सुबह करीब साढ़े सात बजे स्कूल जा रही छात्रा पर बाइक सवार दो लोगों ने एसिड फेंक दिया। घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। पीड़ित छात्रा को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे स्कूल जा रही एक नाबालिग छात्रा पर बाइक सवार दो लोगों ने एसिड फेंक दिया। एसिड लड़की के आंखों में और चेहरे फेंका गया है। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। तेजाब फेंकते ही आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित नाबालिग को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद

घटना दिल्ली के द्वारका मोड़ की है। नाबालिग लड़की अपनी छोटी बहन के साथ 14 दिसंबर सुबह साढ़े सात बजे स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन दोनों नाबालिग जैसे ही घर से थोड़ी दूर पहुंची की अचानक बाइक पर सवार दो नकाबपोशों ने लड़की के ऊपर एसिड फेंक दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की पूरी तस्वीर सीसीटवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने शक के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटना के समय पीड़िता अपनी छोटी बहन के साथ थी। उससे पूछताछ करने पर उसने अपने परिचित 2 लोगों पर वारदात को अंजाम देने का शक जताया है। जिसमें से एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आगे की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है।

मामले में परिजनों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़िता ने कभी भी परिवार से किसी के द्वारा परेशान करने की बात नहीं बताई थी। वहीं परिवार के मुताबिक, तेजाब पीड़िता के चेहरे पर फेंका गया है। अभी पीड़िता की हालात नाजुक बनी हुई है।

दिल्ली महिला आयोग ने जताई नाराजगी

एसिड अटैक मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने छात्रा पर एसिट अटैक मामले पर संज्ञान लिया है। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका गया है। हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुंच रही है। बेटी को इंसाफ दिलाएंगे। दिल्ली महिला आयोग कई सालों से देश में तेजाब बैन की मांग कर रहा है। कब जगेंगी सरकारें?" ये दिल्ली में ऐसिड बिक्री का हाल है। आज देश में ऐसिड ऐसे बिक रहा है जैसे सब्जी बिकती हैं। हमारी कई रिपोर्ट्स के बावजूद क्यूँ सरकार एसिड को बैन नहीं करती है।"

Tags

Next Story