Delhi School News: कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली में 15 दिन स्कूल रहेंगे बंद, रेमेडियल क्लास रहेंगी जारी

Delhi School News: कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली में 15 दिन स्कूल रहेंगे बंद, रेमेडियल क्लास रहेंगी जारी
X
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली सरकार ने स्कूल के बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया है।

उत्तर भारत (North India) में कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने स्कूल के बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) का ऐलान कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भी ठंड बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली शिक्षा निदेशालय (Delhi Directorate of Education) के तहत दिल्ली के सभी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे।

दिल्ली सरकार की ओर से जारी सर्कूलर में कहा गया है कि सभी स्कूल 1 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के लिए बंद रहेंगे। जबकि 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए 2 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक रेमेडियल क्लास चलेंगी। 8वीं क्लास तक के बच्चों के लिए अवकाश रहेगा। लेकिन 9वीं से 12वीं क्लास तक के छात्रों को स्कूल आना होगा।

जारी सर्कुलर में कहा गया है कि दिल्ली में बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए अवकाश का ऐलान किया गया। वहीं 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसका भी ध्यान में रखा गया है। इन बच्चों की कक्षाएं दो पालियों में चलेंगी। सर्कुलर में आगे बताया गया कि सभी स्कूलों में सुबह और शाम दो शिफ्ट में बच्चों को पढ़ाया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12.50 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.30 बजे से शाम 5.50 बजे तक चलेगी। इस दौरान कुल चार पीरियड पढ़ाए जाएंगे।

Tags

Next Story