Delhi Shraddha Murder Case: आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ी

Delhi Shraddha Murder Case: दिल्ली की एक अदालत ने श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Poonawala) की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। आफताब अमीन पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया गया। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विजयश्री राठौड़ ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत छह जनवरी तक बढ़ा दी है।
इसके साथ ही आरोपी आफताब पूनावाला की आवाज की जांच भी की जाएगी। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब की वॉयस सैंपल लेने की अनुमति मांगने वाली दिल्ली पुलिस की याचिका मंजूर कर ली है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने आरोपी आफताब पूनावाला को आवाज का नमूना देने के लिए सीएफएसएल लेकर जाने का निर्देश दिया है।
कोर्ट के आदेश के मुताबिक सोमवार 10 बजे वॉयस सैंपल सीबीआई हेडक्वार्टर पर लिया जाएगा। दिल्ली पुलिस की ओर से आरोपी आफताब की चैट और कॉल डिटेल्स निकाली गई हैं। पुलिस अब आफताब के वॉइस सैंपल लेकर केस की जांच में इसका इस्तेमाल करेगी।
गौरतलब है कि आफताब पूनावाला ने दिल्ली के महरौली क्षेत्र में श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS