बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी: दिल्ली में आज विजय चौक पर दिखेगा मनमोहक दृश्य, 3500 स्वदेशी ड्रोन से बनाई जाएंगी कलाकृतियां

गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल 29 जनवरी की शाम को बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन किया जाता है। इसके बाद गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो जाता है। बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी से पहले दिल्ली के विजय चौक पर फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस दौरान भव्य लाइट शो का मनोरम दृश्य देखने को मिला। इस फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान ड्रोन्स के द्वारा अलग-अलग आकृतियां बनाई गई। इन कलाकृतियों को बनाने में तकरीबन 3500 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था।
दरअसल, गणतंत्र दिवस का आज औपचारिक रूप से समापन किया जाएगा, जिसके चलते भव्य लाइट शो का आयोजन किया जाएगा। इस शो में 3500 स्वदेशी ड्रोन शामिल होंगे, जो देश के इतिहास का सबसे बड़ा ड्रोन शो होगा। वहीं, भारतीय शास्त्रीय रागों पर आधारित धुने समारोह में लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इस समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई गणमान्यजन मौजूद रहेंगे। इस मौके पर भारत की थलसेना, वायुसेना, नौसेना और सशस्त्र बल द्वारा 29 तरीके की पैर थिरकने वाली धुन बजाएंगे।
पहली बार होगा थ्री-डी एनामॉर्फिक प्रोजेक्शन
बीटिंग द रिट्रीट में पहली बार 3-डी एनामॉर्फिक प्रोजेक्शन का प्रदर्शन किया जाएगा। समारोह सामूहिक बैंड की अग्नीवीर धुन के साथ शुरू किया जाएगा, जिसके बाद पाइप्स एंड ड्रम्स बैंड अल्मोड़ा, केदारनाथ, संगम दूर, क्वींस ऑफ सतपुरा, भागीरथी, कोंकण सुंदरी जैसी धुनें आकर्षित करेंगी। अधिकारियों के अनुसार, बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का मुख्य संचालन फ्लाइट लेफ्टिनेंट लीमापोकपम रूपचंद्र सिंह करेंगे।
विजय चौक पर हुआ पूर्वाभ्यास
विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट की फुल ड्रेस के पूर्वाभ्यास के दौरान रायसीना हिल पर ड्रोन द्वारा ब्रह्मांड का मनोरम दृश्य बनाया गया, जिसे देखकर लोगों का मन मंत्रमुग्ध हो गया। इस ड्रोन शो में 3500 ड्रोन ने अद्भुत कलाकृतिया बनाईं। इस शो में गांधी जी की दांडी यात्रा, जी-20, वंदे भारत ट्रेन, ब्रह्मोस मिसाइल, तिरंगा, आतिशबाजी, चीता आदि ड्रोन द्वारा बनाया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS