Kanjhawala Case: कंझावला कांड में स्वाति मालिवाल ने की CBI जांच की मांग, पुलिस कार्रवाई से नहीं संतुष्ट

Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala) इलाके में 31 दिसंबर की रात कार से घसीटे जाने के बाद हुई 20 वर्षीय अंजलि की मौत को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) ने इस मामले को लेकर अब सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा कि हम दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं। उन्होंने कहा कि हम केंद्र से इस मामले को सीबीआई (CBI) को ट्रांसफर करने की सिफारिश करेंगे। दिल्ली पुलिस ने हमें बताया कि उन्होंने अब तक निधि का फोन बरामद नहीं किया है। इसके साथ ही अभी तक सारे सीसीटीवी फुटेज नहीं खंगाले गए, चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज नहीं किए गए और इस मामले में अभी तक धारा 302 नहीं लगी है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह बहुत अहम सबूत है, लेकिन समझ नहीं आ रहा अभी तक ऐसा क्यों नहीं किया है ?
कंझावला कांड में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने में एक नया खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अंजलि की मौत में दो और लोग शामिल हैं, जिन्होंने सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की है।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में 31 दिसंबर की देर रात कंझावला इलाके में एक कार में फंसकर 12 किमी तक घिसटने से 20 वर्षीय अंजलि की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद पुलिस को अंजलि का शव नग्न हालत में पड़ा मिला था। जिसके बाद पुलिस ने मामले कार में बैठे पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में गुरुवार को पुलिस पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी। इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस ने पांचों आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया था। जहां से उन्हें 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS