Mausam Ki Jankari: 44 डिग्री पर पहुंचा तापमान, सूरज के कड़े तेवर झेलने के लिए रहे तैयार

Mausam Ki Jankari: 44 डिग्री पर पहुंचा तापमान, सूरज के कड़े तेवर झेलने के लिए रहे तैयार
X
Mausam Ki Jankari: दिल्ली (Delhi Weather) में लगातार दूसरे दिन सूरज के कड़े तेवर लोगों का पसीना निकाल रहा है, पारा बढ़कर 44 डिग्री तक पहुंच गया।

Mausam Ki Jankari: दिल्ली (Delhi Weather) में लगातार दूसरे दिन सूरज के कड़े तेवर लोगों का पसीना निकाल रहा है, पारा बढ़कर 44 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली वालों को जल्द ही इससे ज्यादा तापमान (Temperature) की मार सहनी पड़ सकती है। भारतीय मौसम विभाग दिल्ली (IMD) के अनुसार, शनिवार को पूर्वी दिल्ली के स्पोर्ट्स काम्पलैक्स में अधिकतम पारा 44 डिग्री दर्ज हुआ, जो राजधानी में सबसे ज्यादा था।

वहीं, दूसरे नंबर पर दिल्ली के पूसा क्षेत्र में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि तीसरे नंबर पर नजफगढ़ क्षेत्र में पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में औसत अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है, जबकि न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा। दिन में मिला जुला मौसम देखने को मिला। तेज धूल भरी आंधी चली, तो कभी आसमान पर बादल देखे गए।

यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Mausam: केरल में मानसून की बारिश, तो दिल्ली में गर्मी का सितम, ऐसा रहेगा आज का मौसम

शाम के समय एकाएक बादलों ने दिल्ली के आसमान पर डेरा जमाया, लेकिन बिन बरसे ही बादल आगे निकल गए। हालांकि, आईएमडी ने अनुमान जताया था कि कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में आने वाले तीन चार दिन अधिकतम तापमान 43 डिग्री को पार कर सकता है।

इस दौरान बारिश की संभावना भी न के बराबर है। ऐसे में दिल्ली वालों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है। वहीं, निजी मौसम अनुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में मानसून उत्तर पूर्व भारत को कवर कर सकता है। पश्चिमी विक्षोभ को उत्तराखंड के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है। जिसके तहत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तरी राजस्थान आदि में हल्की बारिश संभव है। बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार कर गया था।

Tags

Next Story