दिल्ली: वसंत विहार में ट्रिपल सुसाइड, महिला और 2 बेटियां मृत मिलीं- पुलिस को है ये आशंका

Three Family Members Suicide: देश की राजधानी दिल्ली में वसंत विहार (Vasant Vihar) इलाके के एक फ्लैट में एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अपने घर के भीतर एक महिला और उसकी दो बेटियां मृत पाई गईं। पुलिस (Delhi Police) को आशंका है कि तीनों की मौत दम घुटने (Suffocation) से हुई है। मौके से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद हुआ है। हालांकि, अभी यह सामने नहीं आया है कि सुसाइड नोट में किया लिखा है।
पुलिस ने दरवाजा तोड़ा
डीसीपी साउथ वेस्ट के मुताबिक, पुलिस को फोन आया कि वसंत अपार्टमेंट सोसाइटी के एक कमरे में अंदर से ताला लगा हुआ है। कभी आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो घर में तीन लाशें मिलीं।
कमरे का दरवाजा और खिड़कियां अंदर से बंद थी
मंजू और उसकी दो बेटियों अंशिका और अंकू के शव भीतरी कमरे में बिस्तर पर पड़े थे। शुरुआती जांच के अनुसार तीनों की मौत दम घुटने से हुई है। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और खिड़कियां भी बंद थीं। आगे की जांच में पता चला कि घर में एक अंगीठी जल रही थी और गैस सिलेंडर आंशिक रूप से खुला हुआ था।
पुलिस ने बताया कि मंजू के पति की अप्रैल 2021 में कोविड के कारण मौत हो गई थी। इस वजह से परिवार बहुत ज्यादा तनाव में रह रहा था। मंजू बीमारी के कारण बिस्तर पर पड़ी थी। हालांकि, पुलिस ने शवों को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हर ऐंगल पर पुलिस के द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS