दिल्ली : साकेत कोर्ट के बाहर हुई हिंसा के संबंध में दो एफआईआर दर्ज

देश की राजधानी दिल्ली में साकेत कोर्ट के बाहर हुई हिंसा के संबंध में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। वकील के द्वारा मारपीट के संबंध में एक एफआईआर पुलिस अधिकारी की शिकायत पर दर्ज की गई है। स्टील की रॉड से मारपीट के संबंध में दूसरी एफआईआर एक टैक्सी चालक की शिकायत पर दर्ज दी गई है।
Delhi: Two FIRs have been registered, in connection with a violence outside Saket District Court on 4th Nov. One FIR filed on the complaint given by the police officer who was thrashed by a lawyer & another on the complaint of a taxi driver who was hit with a steel rod.
— ANI (@ANI) November 5, 2019
पीड़ित पुलिसकर्मी ने साकेत थाने में शिकायत दर्ज कराई
बीते सोमवार को साकेत कोर्ट के पास वकीलों ने एक दिल्ली पुलिस के जवान की पिटाई कर दी। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हुआ। वकीलों ने दिल्ली पुलिस के जवान को घेरकर उसे पीटना शुरू कर दिया। यहां तक कि बाइक से जाते हुए जवान पर वकील ने हेलमेट भी फेंक कर मारा। हालांकि हेलमेट उसकी बाइक पर लगा। इसके बाद पीड़ित पुलिसकर्मी ने साकेत थाने में शिकायत दर्ज कराई।
बता दें कि दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसा भी थमने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली पुलिस आज वर्दी में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। वहीं बीते सोमवार को वकीलों ने भी कामकाज बंद रखा और उनकी गुंडागर्दी सामने आई। अलग-अलग कोर्ट परिसर में वकीलों ने पुलिस और मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS