DU में पहलवानों के समर्थन में स्टूडेंट्स का मार्च, पुलिस ने घसीटा

DU में पहलवानों के समर्थन में स्टूडेंट्स का मार्च, पुलिस ने घसीटा
X
Wrestlers Protest: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के स्टूडेंट्स (Students) का पहलवानों (Wrestlers) को समर्थन मिला है। स्टूडेंट्स ने समर्थन में मार्च (Protest) निकाला है। इस दौरान पुलिस (Police) ने कई छात्रों को हिरासत में लिया है।

Wrestlers Protest: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के स्टूडेंट्स (Students) का पहलवानों (Wrestlers) को समर्थन मिला है। आज बुधवार को स्टूडेंट्स ने समर्थन में मार्च (Protest) निकाला है। इस दौरान पुलिस (Police) ने कई छात्रों को हिरासत में लिया है। वहीं, छात्राओं ने पुलिस पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है। पहलवानों ने रविवार को छात्रों से समर्थन मांगा था।

दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों के समर्थन में दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आर्ट फैकल्टी के परिसर के बाहर मार्च निकाला। इस दौरान दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों को यूनिवर्सिटी की छात्राओं का समर्थन मिल गया। दिल्ली यूनिवर्सिटी की आर्ट फैकल्टी के परिसर के बाहर मार्च निकालने वाली कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कई छात्राओं को चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें:- पीटी ऊषा पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंची, पहले बताया था अनुशासनहीन

बता दें कि दिल्ली के जंतर मंतर पर बीते 11 दिनों से भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहलवानों को सुरक्षा दी थी, जिसे पहलवानों ने वापस लौटा दिया है। उन्होंने कहा कि अगर हम जंतर-मंतर पर भी सुरक्षित नहीं है, तो कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह शांतिपूर्वक अपना धरना दे रहे हैं।

वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचीं। यहां उन्होंने प्रदर्शनकारी पहलवानों से बातचीत की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीटी ऊषा को पहलवानों से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि कुछ ही दिन पहले इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष और दिग्गज एथलीट पीटी उषा ने कहा था कि पहलवानों को विरोध के लिए सड़कों पर नहीं उतरना चाहिए, इससे देश की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है। वहीं, पीटी उषा के इस बयान पर पहलवानों ने नाराजगी जताई थी।

Tags

Next Story