Delhi Earthquake: दिल्ली और उत्तराखंड में भूकंप के झटके, नेपाल रहा मुख्य केंद्र

Delhi Earthquake: दिल्ली और उत्तराखंड में भूकंप के झटके, नेपाल रहा मुख्य केंद्र
X
बुधवार दोपहर दिल्ली और उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। इसका केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।

Delhi Earthquake: दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई है। बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र नेपाल था। हालांकि राहत देने वाली बात यह है कि इससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप के झटके आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों को लगातार इस बात का डर सता रहा है कि कहीं फिर से भूकंप के झटके न आ जाएं।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी आया भूकंप

दिल्ली के अलावा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। यहां आने वाले भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 143 किमी दूर जमीन के 10 किमी अंदर बताया जा रहा है। हालांकि इस झटके से किसी भी प्रकार के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

नेपाल था भूकंप का मुख्य केंद्र

उत्तर भारत के अलावा नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने इसकी जानकारी दी। जानकारी देते हुए बताया कि यह झटके नेपाल के बाजुरा में बुधवार दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी नेपाल में 5.8 की तीव्रता का भूकंप आया था। इससे तीन मकान ढह गए थे। भूकंप का केद्र बाजुरा के हिमाली ग्राम परिषद और हुमला के ताजकोट ग्राम परिषद का सीमावर्ती क्षेत्र था।

Tags

Next Story