SC ने माना केंद्र का प्रस्ताव, 400 स्कॉयर मीटर में बनेगा नया संत रविदास मंदिर

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राजधानी दिल्ली में नया संत रविदास मंदिर (Sant Ravidas Temple) बनवाने के केंद्र के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि केंद्र ने सोमवार को कहा कि वह मंदिर की पुरानी जगह पर ही 400 स्कॉयर मीटर जगह देने को राजी है। पहले केंद्र ने 200 स्कॉयर मीटर जगह देने की बात कही थी, जिसपर सहमति नहीं बन पाई थी।
Delhi's Ravidas temple matter: Supreme Court today accepted Central government's proposal to hand over the demolished Ravidas temple site to a committee of devotees to reconstruct the temple in Tughlakabad area in South Delhi. pic.twitter.com/higGMghwxS
— ANI (@ANI) October 21, 2019
केंद्र सरकार ने यह भी कहा कि वह अब रविदास मंदिर के लिए आवंटित क्षेत्र को बढ़ाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी भी कॉमर्शियल गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिसमें वहां पेड पार्किंग स्थल भी शामिल है। कोर्ट ने केंद्र सरकार को 6 सप्ताह के भीतर एक समिति बनाने का भी निर्देश दिया जो निर्माण की देखरेख करेगी।
Delhi's Ravidas temple matter: Supreme Court also said that no commercial activity will be allowed, including that of paid parking lot there. It also directed Central government to form a committee within 6 weeks which will be overseeing the construction. https://t.co/K8C8SncLrO
— ANI (@ANI) October 21, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS