Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे Delta वेरिएंट के मामले, वहीं डेल्टा प्लस के 45 केस

Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे Delta वेरिएंट के मामले, वहीं डेल्टा प्लस के 45 केस
X
एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस के अब तक 45 मामले आ चुके हैं तो वहीं डेल्टा वेरिएंट तबाही मचा रहा है।

भारत में कोरोना के मामलों (Corona New Cases) ने दूसरी लहर के कम होने के बाद रफ्तार सी पकड़ ली है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में अब डेल्टा वेरिएंट और डेल्टा प्लस के मामले बढ़ते हुए दिख रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस के अब तक 45 मामले आ चुके हैं तो वहीं डेल्टा वेरिएंट तबाही मचा रहा है।

डेल्टा वेरिएंट मचा रहा आतंक

ताजा आंकड़े बताते हैं कि महाराष्‍ट्र में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट तबाही मचा रहा है। हाल ही में जीनोम सीक्‍वेंस किए गए सैम्‍पल्‍स में से 80 फीसदी मामले डेल्टा वेरिएंट के ही मिले हैं। जबकि डेल्टा प्लस वेरिएंट के 45 मामले मिले हैं। डेल्टा प्लस वेरिएंट शायद उतना संक्रामक नहीं है, जितना पहले बताया जा रहा था।

15 अगस्त से मुंबई में लोकल शुरू

बता दें कि महाराष्ट्र में अभी भी कई प्रतिबंध लागू हैं। संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने ज्यादा ढिल नहीं दी है। महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में कोरोना पाबंदियों में छूट दी गई है। नासिक जिले में भी डेल्टा वेरिएंट का असर देखने को मिल रहा है। अब तक मिले 30 मामलों से पूरे जिले में खलबली मची हुई है। नासिक जिले के ग्रामीण इलाकों से मरीज मिल रहे हैं। बीते रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने ऐलान करते हुए कहा था कि 15 अगस्त से मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा शुरू हो रही है। लेकिन दो डोज वालों को यात्रा में पूरी छूट मिलेगी।

Tags

Next Story