कांग्रेस विधायक आबिदुर रहमान पर राजद्रोह का मामला दर्ज करने की उठी मांग, राष्ट्रगान के अपमान का आरोप

आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन है। इस दौरान सुबह बीजेपी के विधायकों ने विधानसभा के बाहर जय श्री राम के नारे लगाए। वहीं जब सदन के अंदर राष्ट्रगान हो रहा था, तो सभी मंत्री और विधायक खड़े हो गए लेकिन कांग्रेस विधायक आबिदुर रहमान खड़े नहीं हुए। इसके बाद से ही सदन में हंगामा शुरू हो गया। विधायक के खिलाफ जमकर नारेजाबी होने लगी। बीजेपी ने विधायक पर राष्ट्रद्रोह मामले के तहत कार्रवाई करने की मांग की। जिसके कारण सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई।
भगवा गमछा पहनकर आए बीजेपी विधायक
सदन में पहले दिन सभी विधायक भगवा गमछा पहनकर आए हुए थे और जय श्री राम के साथ हर-हर महादेव के भी नारे लगाए। जदयू के विधायक डॉक्टर संजीव ने शराबबंदी को लेकर जांच करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है। इसलिए इसपर पुन: समीक्षा होनी चाहिए।
सदन में बीजेपी ने सत्तारूढ़ पार्टी को घेरने के लिए पूरी तैयारी है। राज्य में कई ऐसे मसले हैं जिसको लेकर बीजेपी बिहार सरकार को घेर सकती है। आज बिहार विधानसभा में पहले दिन की कार्यवाही 1 घंटे तक चली। इस बीच सरकार ने 19 हजार 48 करोड़ का अनुपूरक बजट, माल एवं सेवाकर विधेयक का विधानसभा के पटल पर रखा गया। इस दौरान देखा गया कि सरकार ने कितना पैसा किस क्षेत्र में खर्च किया है।
"वोट बैंक की हो रही राजनीति"
विधानसभा के बाहर भाजपा के फायर ब्रांड नेता हरि भूषण ठाकुर बचोल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। नेता भूषण ठाकुर ने कहा कि हम सबका पेट भरने वाले किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों को बीज नहीं मिल रहा है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। भागलपुर में यादव परिवार को मार दिया गया, लेकिन वोट बैंक के कारण सरकार ने मामले पर चुप्पी साध रखी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS