डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले- बालासाहेब की विचारधारा के साथ परिवार फिर से जुड़ गया, शिंदे ने दिया बड़ा बयान

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले- बालासाहेब की विचारधारा के साथ परिवार फिर से जुड़ गया, शिंदे ने दिया बड़ा बयान
X
देवेंद्र फडणवीस के बाद एकनाथ शिंदे ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा, 'हमने बालासाहेब का सपना पूरा किया है। आज सही मायने में शिवसेना-भाजपा की सरकार बनी है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) ने शनिवार को मुंबई के होटल ताज प्रेसिडेंट (Hotel Taj President) में देर रात हुई बैठक में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) खेमे के विधायकों (MLAs) को संबोधित किया। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमें कभी नहीं लगा कि शिवसेना और भाजपा दो अलग-अलग दल हैं। हम बीच में अलग हो गए, लेकिन हम फिर से एक हो गए हैं। परिवार फिर से जुड़ गया।

उन्होंने कहा कि हमारे साथ आए आप सभी सच्चे शिवसैनिक हैं। आपने सही मायने में बालासाहेब की विचारधारा को साथ लाया है। अब महाराष्ट्र के पिछले गौरव को वापस लाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा। बता दें कि बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे।

देवेंद्र फडणवीस के बाद एकनाथ शिंदे ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा, 'हमने बालासाहेब का सपना पूरा किया है। आज सही मायने में शिवसेना-भाजपा की सरकार बनी है। शिंदे ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कई चीजों ने शिवसेना की छवि खराब की है। जिस तरह दाऊद से जुड़े मंत्रियों को बचाया जा रहा था, जिस तरह सावरकर का अपमान किया जा रहा था, उससे शिवसैनिकों में बेचैनी है। यह दर्दनाक था कि ये सब शिवसेना की छवि को नुकसान पहुंचा रहे थे।

शिंदे ने आगे कहा कि उन्होंने सेना नेतृत्व को स्थिति समझाने की कोशिश की लेकिन वे समझ नहीं पाए और इससे आज की स्थिति पैदा हुई। अब देवेंद्र फडणवीस हमारे साथ हैं और उनके पास जबरदस्त अनुभव है। शिंदे ने एक शिव सैनिक को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने का मौका देने के लिए फडणवीस और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया।

Tags

Next Story