डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद बोले- इस बार 2017 से भी शानदार जीत दर्ज करेंगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया है। इस बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ा दावा किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि आज केंद्रीय चुनाव समिति की उत्तर प्रदेश को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में 172 विधानसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। भारतीय जनता पार्टी ने 2017 में जैसी विजय प्राप्त की थी, 2022 में उससे भी शानदार विजय प्राप्त करेंगे।
जानकारी के अनुसार बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से और लखनऊ से डॉक्टर दिनेश शर्मा चुनाव लड़ेंगे! सूत्रों की मानें तो सिर्फ बैठक में निर्णय लिया गया है की उन्हीं विधायकों का टिकट काटा जाएगा, जिनका अपनी विधानसभा में रिकॉर्ड ठीक नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य सदस्य शामिल हुए थे।
बता दें कि एक और भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में जीत का दावा कर रही है। तो वहीं दूसरी और भाजपा नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। योगी कैबिनेट में 3 मंत्री और 11 विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। जोकि योगी सरकार के लिए चिंता की बात है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS