फडणवीस की पत्नी ने PM मोदी को बताया नए भारत का राष्ट्रपिता, पढ़िये महात्मा गांधी के लिए क्या कहा

फडणवीस की पत्नी ने PM मोदी को बताया नए भारत का राष्ट्रपिता, पढ़िये महात्मा गांधी के लिए क्या कहा
X
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस नागपुर में अभिरूप न्यायालय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं। इस दौरान पीएम मोदी को फिर से नए भारत का राष्ट्रपिता बता दिया। पढ़िये पूरा मामला...

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यू इंडिया का राष्ट्रपिता बताया है। साथ ही, उन्होंने महात्मा गांधी जी को पुराने भारत का राष्ट्रपति करार दिया है। अमृता का कहना है कि हमारे पास दो राष्ट्रपिता हैं। उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता उनकी निंदा कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस नागपुर में अभिरूप न्यायालय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं। अभिव्यक्ति वैदर्भीय लेखिका संस्था की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में अमृत फडणवीस से सवाल पूछा गया कि उन्होंने पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपिता बताया था तो महात्मा गांधी कौन हैं? इस सवाल पर जवाब देते हुए अमृता फडणवीस ने फिर से वही बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारे पास दो राष्ट्रपिता हैं। नरेंद्र मोदी न्यू इंडिया के राष्ट्रपिता हैं तो महात्मा गांधी पहले के युग के राष्ट्रपिता हैं।

एक अन्य सवाल पर अमृता ने कहा कि उन्हें राजनीति में आने की कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि वो समाजसेवा और राजनीति में 24 घंटे समय नहीं दे सकते। उनके पति 24 घंटे समाज के कार्यों में लगे रहते हैं। जो ऐसा कर सकता है, उसे ही राजनीति करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पति देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री होना चाहिए।

बता दें कि अमृता फडणवीस ने तीन महीने पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपिता बताया था। उन्होंने 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्वीट करते हुए फॉदर ऑफ मॉडर्न इंडिया लिखा था। उनके इस बयान से कांग्रेस नेता बीजेपी को घेर रहे हैं। कांग्रेस नेता यशोमति ठाकुर ने कहा है कि बीजेपी और आरएसएस की विचाराधारा वाले लोग गांधीजी को बार-बार मारने की कोशिशें करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वो ऐसी बातें इसलिए करते हैं ताकि झूठ बोलकर गांधीजी जैसे महान लोगों को बदनाम करके इतिहास बदलना चाहते हैं। उन्होंने अमृता के बयान की निंदा की है।

Tags

Next Story