Coronavirus: उद्धव सरकार पर देवेंद्र फडणवीस ने लगाया बड़ा आरोप, कहा मौत का आंकड़ा छुपा रही है सरकार

Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। महाराष्ट्र में हर दिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। वहीं मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर एक बड़ा इल्जाम लगाया है। उन्होंने कहा है कि उद्धव सरकार कोरोना से हुई मौतों का सही आंकड़ा पेश नहीं कर रही।
451 मौतों को नहीं किया गया कोरोना में शामिल
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कोरोना वायरस से हुई मौतों की जानकारी सबसे पहले बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के द्वारा निर्मित डेथ ऑडिट कमेटी को दी जाती है। उसे बाद ही उन आंकड़ों को सार्वजनिक किया जाता है।
उन्होंने कहा कि राज्य में 451 ऐसी मौतें हुई हैं जिन्हें कोरोना वायरस से जुड़े मामलों में शामिल नहीं किया गया है। आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद्) के अऩुसार, ये मौतें भी कोरोना वायरस के कारण ही हुई थी। वहीं डेथ ऑडिट कमेटी ने इसे कोरोना वायरस के मामलों से अलग बताया।
950 मौतों को दबाया गया
देवेंद्र फडणवीश ने कहा कि महाराष्ट्र में करीब 950 मौतों को दबाया गया है। इसके अलावा 500 मौतों को तो डेथ कमेटी ने रिपोर्ट तक नहीं की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मौत के आंकड़ों को छुपाया जा रहा है जो बहुत बड़ा अपराध है। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि आखिर ये मौत के आंकड़े किसके कहने पर छुपाए जा रहे हैं।
हुई थी बैठक
कोरोना के खिलाफ में महाराष्ट्र सरकार की नाकामी साफ दिखाई दे रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीश की एक बैठक हुई थी। जानकारी के अनुसार, इस बैठक के बाद फडणवीश ने उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने ये बातें कही। बता दें कि अभी तक महाराष्ट्र में कुल 1,07,958 लोग संक्रमित हो चुके हैं जो देश के सभी राज्यों में सबसे ज्यादा है। वहीं 24 घंटे में 120 लोगों की मौत भी हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS