महाराष्ट्र विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस बोले- मैंने एक बार कहा था मैं वापस आऊंगा तो मेरा मजाक बनाया गया- मैं आज...

महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। आज एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने विधानसभा (Maharashtra Assembly) में बहुमत साबित कर दिया है। एकनाथशिंदे-भाजपा गंठबंधन सरकार के समर्थन में 164 वोट पड़े हैं। शिंदे के पक्ष में 104 भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट 40, प्रहार पार्टी 2, रवि राणा 1, निर्दलीय और अन्य ने 17 वोट पड़े हैं। बता दें कि बहुमत परीक्षण के समय शिवसेना के कलमनुरी विधायक संतोष बांगड़ और लोहा विधायक श्यामसुंदर शिंदे ने शिंदे सरकार के समर्थन में वोट किया है। ये दोनों कल (रविवार) तक उद्धव खेमे में थे।
हमें आलोचना का जवाब देना चाहिए लेकिन उचित तरीके से
इसके बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने विधानसभा में कहा कि राजनीति में विरोधियों की आवाज सुनने के लिए सभी को तैयार रहना चाहिए। हमने देखा है कि सोशल मीडिया पर बयान देने और पोस्ट करने के लिए लोगों को जेल में डाल दिया गया। हमें अपने खिलाफ बोलने वाले लोगों के लिए तैयार रहना चाहिए। हमें आलोचना का जवाब देना चाहिए लेकिन उचित तरीके से।
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि मैंने एक बार कहा था कि मैं वापस आऊंगा। लेकिन जब मैंने ऐसा कहा तो कई लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया। मैं आज वापस आया हूं और उन्हें (एकनाथ शिंदे) अपने साथ लाया हूं। मैं उन लोगों से बदला नहीं लूंगा जिन्होंने मेरा मजाक उड़ाया। मैं उन्हें माफ कर दूंगा, राजनीति में हर बात को गंभीरता से नहीं लिया जाता।
Our alliance had received the mandate but we were deliberately taken away from the majority. But with Eknath Shinde, we have once again formed our Govt with Shiv Sena. A true Shivsainik has been made the CM. I became the Deputy CM as per my party's command: Maharashtra Deputy CM pic.twitter.com/FCzkzWpWVs
— ANI (@ANI) July 4, 2022
मैं अपनी पार्टी के आदेश के अनुसार डिप्टी सीएम बना
हमारे गठबंधन को जनादेश मिला था लेकिन हमें जानबूझकर बहुमत से दूर ले जाया गया। लेकिन एकनाथ शिंदे के साथ, हमने एक बार फिर शिवसेना के साथ अपनी सरकार बनाई है। सच्चे शिवसैनिक को सीएम बनाया गया है। मैं अपनी पार्टी के आदेश के अनुसार डिप्टी सीएम बना।
मैं घर पर भी बैठ जाता अगर पार्टी मुझसे कहती- वही पार्टी जिसने मुझे सीएम बनाया। आज मैं आपको बताता हूं कि इस सरकार में कभी सत्ता के लिए संघर्ष नहीं होगा, हम सहयोग करते रहेंगे। लोग ताना मारते हैं कि यह ईडी की सरकार है। हाँ, यह एकनाथ देवेंद्र की ईडी सरकार-सरकार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS