DGCA Director Suspended: डीजीसीए के डायरेक्टर कैप्टन अनिल गिल सस्पेंड, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिया आदेश

DGCA Director Suspended: डीजीसीए के डायरेक्टर कैप्टन अनिल गिल सस्पेंड, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिया आदेश
X
DGCA Director Suspended: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने डीजीसीए के डायरेक्टर कैप्टन अनिल गिल को भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड कर दिया।

DGCA Director Suspended: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नागर विमान डायरेक्टर (DGCA) के डायरेक्टर कैप्टन अनिल गिल (Captain Anil Gill) को आज सस्पेंड कर दिया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने डीजीसीए डायरेक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आज बुधवार को आदेश भी जारी कर दिया है। मंत्रालय ने अनिल गिल को भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड किया।

इस संबंध में मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी मामले में हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। दरअसल, कैप्टन अनिल गिल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप की जांच चल रही है। इसके चलते भारत सरकार ने ये फैसला लिया है।

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ऐसे किसी भी मामले में कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि ऐसे मामलों को लेकर हम किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं कर सकते। बता दें कि सरकार ने ऐसे समय ये कार्रवाई की जब डीजीसीए ने रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई और ईडी को ट्रांसफर करने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें:- PM Modi On Deepfake: 'डीपफेक समाज के लिए खतरनाक', G20 Virtual Summit में बोले पीएम मोदी

बता दें कि मंत्रालय और डीजीसीए को एक गुमनाम ईमेल मिला था, जिसमें गिल के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। ईमेल में आरोप लगाया गया है कि गिल ने जबरदस्ती स्काईनेक्स एयरोफ्लाइट सॉल्यूशंस नामक कंपनी को पाइपर पीए -28 विमान पर प्रशिक्षण के लिए चेक गणराज्य भेजने के लिए मजबूर किया, जो उनकी भूमिका के लिए आवश्यक नहीं था।

वहीं, गिल के खिलाफ शिकायतें तब सामने आईं, जब सबसे बड़े फ्लाइट स्कूल रेडबर्ड एविएशन के पांच विमान पिछले छह महीनों में इंजन की खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इसकी जांच में पाया गया कि विमानों का रखरखाव ठीक से नहीं किया गया था और प्रशिक्षक डीजीसीए के महत्वपूर्ण सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।

Tags

Next Story