Rajouri: डीजीपी दिलबाग सिंह ने ब्लैक पैंथर 'कमांड व्हीकल' को हरी झंडी दिखाई, जानिए खासियत

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान में आधुनिक तकनीक से लैस ऑपरेशन कमांड वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा। जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने 28 दिसंबर को राजौरी में ब्लैक पैंथर 'कमांड व्हीकल' को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर एडीजीपी एमके सिन्हा, दानेश राणा, आईजीपी सीआईवी पीएचक्यू आलोक कुमार, पीसीआर एसएसपी डॉ हसीब मुगल, एसएसपी जम्मू चंदन खोली, पीएचक्यू के एआईजीएस, जम्मू स्थित बटालियन के कमांडेंट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
J&K DGP Dilbagh Singh flagged-off Black Panther'Command Vehicle' in Rajouri y'day, Dec 28
— ANI (@ANI) December 29, 2021
This is a modified vehicle for overall ops; comprises upgraded equipment including CCTV cameras, live viewing. We will try to take it to the district level, presently at range level: DGP pic.twitter.com/mUF3ee0VeI
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि इससे आतंकी वारदातों में जवानों को काफी सुविधा मिलेगी। यह वाहन आधुनिक तकनीक और अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। इसमें सीसीटीवी कैमरे, लाइव देखने समेत अपग्रेडिड उपकरण शामिल हैं। हम इसे जिला स्तर पर ले जाने का प्रयास करेंगे। वर्तमान में ये रेंज स्तर पर हैं। मीडिया से बात करते हुए, डीजीपी ने कहा कि कमांड वाहनों का संशोधित और उन्नत संस्करण अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं और निगरानी प्रणालियों के साथ सभी आधुनिक गैजेट्स से लैस है। उन्होंने कहा कि इन वाहनों में लगे सर्विलांस सिस्टम की मदद से हम किसी भी आपात स्थिति में काफी हद तक पूरे इलाके और आसपास की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे।
नगरोटा एनकाउंटर का उदाहरण देते हुए डीजीपी ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान इस्तेमाल किया गया कमांड व्हीकल आतंकवादियों को कुशलता से बेअसर करने में बेहद उपयोगी साबित हुआ। आतंकवाद विरोधी अभियानों के संबंध में डीजीपी ने कहा कि आतंकवाद से लड़ना और जम्मू-कश्मीर में शांति और शांति सुनिश्चित करना एक सतत प्रक्रिया है। पिछले कुछ दिनों में दक्षिण कश्मीर में एक के बाद एक सफल आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए गए हैं। जम्मू-कश्मीर में शांति को मजबूत करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान और अधिक तीव्रता के साथ जारी रहेगा। जानकारी के मुताबिक, वाहन पूरी तरह से वातानुकूलित हैं। वहान 14 सीसीटीवी कैमरे, पीटीजेड कैमरा, 360 डिग्री व्यू कैमरा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, फ्लैशलाइट, एडवांस्ड चिकित्सा किट, पावर बैकअप और अन्य सुरक्षा प्रणालियों से लैस हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS