धनबाद जज मौत मामला: CBI का ऐलान, सुराग देने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम

धनबाद जज मौत मामला: CBI का ऐलान, सुराग देने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम
X
धनबाद में जज उत्तम आनंद की हत्या के मामले में सीबीआई की टीम ने धनबाद शहर में इनाम के पोस्टर चिपकवाए हैं।

धनबाद (Dhanbad) के न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले को अब केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) जांच कर रही है। अब इस केस को लेकर सीबीआई ने पोस्टर्स को जारी कर दिया है और साथ ही हत्यारों की जानकारी बताने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा और उसकी सूचना गुप्त भी रखी जाएगी।

हत्यारों की जानकारी देने वाले को इनाम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई की टीम ने धनबाद शहर में इनाम के पोस्टर चिपकवाए हैं। सीबीआई ने झारखंड के धनबाद में जज उत्तम आनंद की हत्या का सुराग बताने वाले या हत्यारों की जानकारी देने पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। अभी सीबीआई इस मामले में जुटी हुई है। हत्या को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। बीती 28 जुलाई को उत्तम आनंद की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान ऑटो से टक्कर मार हत्या कर दी थी।



हाईकोर्ट सीबीआई की जांच से नाखुश

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तम आनंद की हत्या के मामले में सीबीआई की जांच से झारखंड हाईकोर्ट ने असंतोष व्यक्त किया और कहा कि सीबीआई अपनी जांच पेशेवर तरीके से करें। ये मामला बहुत ही गंभीर है और इसलिए कोर्ट ने ये मामला एजेंसी को सौंपा है। ताकि इस मामले की सच्चाई सामने आ सके। इस मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन व न्यायमूर्ति एसएन प्रसाद की खंडपीठ कर रही है।

Tags

Next Story