सोशल मीडिया पर दिखा धारा 370 का असर, देखिए मजेदार मीम्स

सोशल मीडिया पर दिखा धारा 370 का असर, देखिए मजेदार मीम्स
X
सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले धारा-370 के प्रावधान को खत्म कर दिया गया है, अब जम्मू-कश्मीर दो हिस्सों में बंट जाएगा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे, इस प्रावधान को हटाने से पहले कश्मीर घाटी में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया, वहीं सोशल मीडिया पर धारा 370 और 35 A को लेकर लोग मजेदार मीम्स शेयर कर रहे है।

सोमवार को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बहुत बड़ा फैसला ले लिया। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले धारा-370 के प्रावधान को खत्म कर दिया गया है। अब जम्मू-कश्मीर दो हिस्सों में बंट जाएगा। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे। इस प्रावधान को हटाने से पहले कश्मीर घाटी में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया। इसके बाद से घाटी में अर्द्धसैनिक बलों की संख्या बढ़ाई गई है। वहीं इस फैसले साथ देश के एक धड़े में खुशी का माहौल है तो दूसरा धड़ा इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। आइए जानते हैं सोशल मीडिया साइट्स पर इस ऐतिहासिक फैसले को लेकर लोग किस तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

इस फैसले पर एक यूजर ने ट्वीट में कहा कि एक राष्ट्र, एक झंडा, एक संविधान। मैं इस फैसले का समर्थन करता हूं। कश्मीरी लोगों का जीवन बेहतर बनाया जाना चाहिए।


महेश पटेल नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा कि मिशन कश्मीर खत्म। नए गांधी और सरदार पटेल को 2019 की बधाई। एक बार फिर गुज्जू ने 70 साल बाद न्यू हिंदुस्तान को सुधार दिया।


एक यूजर ने इस तरह से ट्वीट कर धारा 370 खत्म होने पर प्रतिक्रिया दी।


एक यूजर ने कार्टून शेयर करते हुए लिखा कि यह कश्मीरियों के लिए महत्वपूर्ण दिन है।


एक यूजर ने लिखा कि धारा 370 समाप्त होने से पहले और बाद में कश्मीर में फ्लैट का किराया।


एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि अब इसका क्या करें? कभी नहीं सोचा था कि मैं इस दिन यहाँ एक कक्षा में भाग लूंगा।


एक यूजर ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का मीम बनाकर शेयर किया और लिखा धारा-370 खत्म। महबूबा दीदी जैसी हो।


बता दें कि मोदी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कश्मीर से धारा 370 और धारा 35 A को हटाने का जिक्र किया था.

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story