Dhirendra Shastri in Punjab: 'यह बाबर का नहीं रघुवर का देश है..,' पठानकोट में बोले धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों पंजाब के पठानकोट में हैं। यहां उनका एक तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है। इस बीच उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन धर्म का जिक्र करते हुए कहा कि यह रघुवर का देश है बाबर का नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सनातन धर्म की रक्षा के लिए देशभर वे तेजी से बढ़ रहे हैं।
पंजाब की तारीफ की
मीडिया से बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने पंजाब की तारीफ करते हुए कहा कि पंजाब संतों, वीरों की एक समृद्ध भूमि है। पंजाब के लोग प्यार करने वाले और बड़े दिल वाले हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब मुझे बहुत अच्छा लगा। इसके साथ ही उन्होंने सनातन धर्म का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति और सनातन का संदेश देशभर में फैलाना ही मेरा लक्ष्य है।
धर्म परिवर्तन पर क्या बोले शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैं बस इतना चाहता हूं कि विदेशी शक्तियां गुरुद्वारों, मंदिरों में प्रवेश न करें और निर्दोष हिंदुओं या किसी भी धर्म के लोगों को लालच न दें। इसलिए मैं देश भर में बढ़ रहा हूं। इसके साथ ही धर्म परिवर्तन को लेकर उन्होंने कहा कि यह रघुवर का देश है, बाबर का नहीं। देश में रघुवर के अनुसार जब तक उपद्रवियों पर कानून सख्त नहीं किया जाएगा, तब तक वे निर्दोष हिंदुओं को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराते रहेंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब तक उपद्रवियों से सख्ती से नहीं निपटा जाएगा, तब तक यह स्थिति नहीं बदलेगी।
#WATCH | Pathankot, Punjab | Bageshwar Dham's Dhirendra Shastri says, "Punjab is the land of saints, of the brave. Punjab is a prosperous land. People on the state are loving and big-hearted...My goal is to spread the message of our culture and Sanatana across the country. I just… pic.twitter.com/LPDZuvhrKP
— ANI (@ANI) October 22, 2023
तीन दिवसीय दौरे पर पठानकोट में हैं धीरेंद्र शास्त्री
बताते चलें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बीते दिन शनिवार से पंजाब के पठानकोट में तीन दिवसीय भागवत कथा व कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पठानकोट पहुंचे हैं। शनिवार को उन्होंने पंजाब पहुंचकर स्वर्ण मंदिर के श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए थे। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने पीली पगड़ी पहनी हुई थी।
ये भी पढ़ें:- Cash For Query Scam Row: महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों पर TMC का बयान, कहा- जांच होने दीजिए
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS