असमः डिब्रूगढ़ में एएमसीएच अस्पताल के नवजात बच्चों के आईसीयू वार्ड में लगी आग, 9 को बचाया गया

असमः डिब्रूगढ़ में एएमसीएच अस्पताल के नवजात बच्चों के आईसीयू वार्ड में लगी आग, 9 को बचाया गया
X
हमने घटना के बाद तत्काल सभी 9 बच्चों को मुख्य वार्ड में ट्रांसफर कर दिया और आग पर जल्द ही काबू पा लिया। खबरों की मानें तो क्षतिग्रस्त वेंटिलेटर पीएम-केयर्स फंड से अस्पताल को मिले थे।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के बाद अब असम के एक अस्पताल में नवजात बच्चों के आईसीयू वार्ड में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग असम (Assam) के डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (AMCH- एएमसीएच) के नवजात बच्चों के आईसीयू वार्ड में लगी है। राहत की बात यह रही कि इस आग की घटना में किसी भी बच्चे की जान नहीं गयी है, वार्ड में भर्ती सभी 9 बच्चों को समय रहे सुरक्षित निकाल लिया गया।

एएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत दिहिंगिया ने एक समाचार चैनल से फ़ोन पर अस्पताल में आग लगने की घटना की पुष्टि की है। अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत दिहिंगिया ने कहा कि आग पर बहुत ही जल्दी काबू पा लिया गया और सभी बच्चे सुरक्षित हैं। लेकिन आग की घटना में वेंटिलेटर का मॉनिटर क्षतिग्रस्त हो गया है। हमने घटना के बाद तत्काल सभी 9 बच्चों को मुख्य वार्ड में ट्रांसफर कर दिया और आग पर जल्द ही काबू पा लिया। खबरों की मानें तो क्षतिग्रस्त वेंटिलेटर पीएम-केयर्स फंड से अस्पताल को मिले थे।

जानकारी के लिये आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आग लगने की घटना हो गई थी। ये आग हमीदिया अस्पताल के कमला नेहरू बिल्डिंग के पीडियाट्रिक विभाग में लगी थी। इस हादसे में के चार बच्चों की मौत हो गई थी। यहां एसएनसीयू में कुल 40 बच्चे भर्ती थे जिनमें से 36 बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर लिया गया था और चार की मौत हो गयी थी। अभी तक यह बात सामने नहीं आयी है कि आग कैसें लगी। शुरुआती जांच रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल के कुछ अधिकारियों को पद से हटाने की कार्रवाई भी राज्य सरकार ने की है।

Tags

Next Story