Digital Rupee: दिल्ली समेत इन 4 शहरों में आज से डिजिटल रूपया का लेन-देन, यहां पढ़ें अपने फायदे की बात

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐलान किया था कि एक दिसंबर से डिजिटल रुपया (digital rupee) यानी ई रुपया को लॉन्च हो रहा है। ये सेवा आरबीआई के साथ 4 बैंक देंगे। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, येस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शामिल हैं। अभी ये सेवा सिर्फ देश के 4 बड़े शहरों में शुरू होगी। शुरुआत में इस पायलट प्रोजेक्ट को व्यापारियों और ग्राहकों के बीच में ही शुरू किया जाएगा।
क्या है डिजिटल रुपया (What is digital Rupee or e-Rupee?)
भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि सीबीडीसी केंद्रीय बैंक द्वारा डिजिटल रूप में जारी एक कानूनी निविदा है। आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार, यह कागजी मुद्रा के समान है और इसे कागजी मुद्रा से बदला जा सकता है। आपको नोट मिल सकते हैं। केवल उसका रूप भिन्न है। सीधे शब्दों में कहें तो डिजिटल करेंसी या डिजिटल रुपया भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा डिजिटल रूप में जारी करेंसी नोट हैं। जैसे अन्य मर्चेंट में पैसा ट्रांसफर किया जाता है, वैसे ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं आप डिजिटल रुपया को कैश करा सकते हैं।
Digital Rupee से क्या होगा फायदा
1. डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मददगार होगा।
2. जेब में कैश रखने की जरूरत नहीं है।
3. इस पेमेंट की सुविधा मोबाइल वॉलेट की तरह मिलेगी।
4. डिजिट रुपया को आसानी से बैंक मनी और कैश में बदला जा सकता है।
5. विदेश पैसा भेजने के खर्च में कमी आएगी।
6. ई-रुपया बिना इंटरनेट के भी काम करेगा।
7. ई-रुपया का मूल्य मौजूदा मुद्रा के बराबर होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS