अघाड़ी सरकार पर संकट: शिवसेना की डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी, बागी 12 विधायकों पर कार्रवाई की मांग

महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक संकट के चौथे दिन शिवसेना (Shivsena) और बागी विधायकों का नेतृत्व करने वाले एकनाथ शिंदे (Eknath Sinde) दोनों ने एक दूसरे पर धमकाने का आरोप लगाया। शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि झिरवाल के पास एक याचिका दाखिल की है, जिसमें शिंदे के विद्रोह का समर्थन करने वाले 12 विधायकों को आयोग्य घोषित किया जाए। शिवसेना ने की अपने 12 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है।
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि बुधवार को पार्टी विधायकों की बैठक में नहीं पहुंचने वालों को आयोग्य करने की मांग की गई है। इसमें एकनाथ सिंदे, तानाजी सावंत, प्रकाश पूर्वे, संदीपन भूमरे, भारत गोवावाले, बालाजी किनिकर, अनिल बाबर, लता सोनवणे, यामिनी जाधव, संजय शिरसत, महेश शिंदे और अबुल सत्तार का नाम शामिल है। यह बदलाव तब आया जब पार्टी ने शिंदे को शिवसेना विधायक दल के नेता की पोस्ट से हटा दिया और उनकी जगह पर अजय चौधरी को नियुक्त किया गया। जिन्हें डिप्टी स्पीकर ने स्वीकार किया लेकिन शिंदे कैंप ने इसे गलत बताया।
संजय राउत बोले- अब जंग शुरू
शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि 12 विधायकों के अयोग्य घोषित करने वाली याचिका डिप्टी स्पीकर जीरवाल के पास पहुंचने के साथ ही कानून जंग अब शुरू हो गई है। क्योंकि लोकतंत्र बहुमत के आंकड़ों पर चलता है जो कभी भी बदला जा सकता है।
संजय राउत ने कहा कि अभी तक विद्रोहियों के द्वारा समर्थन का दावा सिर्फ पेपर पर है। वे अभी तक मुंबई नहीं आए हैं और संख्या बदलेगी, जब वे वापस लौटेंगे। जो जा चुके हैं, उन्हें पशताना होगा। शिवसेना सांसद ने एनसीपी चीफ शरद पवार को धमकी देने को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की आलोचना की और पीएम मोदी और भाजपा से पूछा कि क्या वो राज्य में राणे का समर्थन करेंगे।
एकनाथ शिंदे बोले- हमारे पास बहुमत
वहीं दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे ने जोर देते हुए कहा कि हम इस तरह की धमकी से नहीं डरते हैं। हम जो कुछ ही कर रहे हैं वह वैध है। हमारे पास सभी विधायकों का एफिडेफिट है, जिसमें उन्होंने हमें अपनी मर्जी से समर्थन दिया है। हमारे साथ बहुमत की सख्या है। हमारे पास 40 शिवसेना के विधायकों अलावा 12 निर्दलीय विधायक भी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS