Diwali 2020 Messages : कोरोना के बीच ऐसे दें अपनों को दिवाली शुभकामना संदेश

Diwali 2020 Messages : कोरोना के बीच ऐसे दें अपनों को दिवाली शुभकामना संदेश
X
Diwali 2020 Messages : पूरे भारत में 14 नवंबर शनिवार को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा

Diwali 2020 Messages : पूरे भारत में 14 नवंबर शनिवार को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा। खुशियों के इस त्यौहार में आप भी अपने दोस्तों परिजनों और रिश्तेदारों को यह शुभकामना संदेश दे सकते हैं। पूरे भारत में कोरोना काल चल रहा है और ऐसे में आप भी अपने चाहने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए इस दिवाली पर शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। दीपावली का त्योहार कार्तिक मास की अमावस को मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश और महालक्ष्मी की पूजा की जाती है। लेकिन उससे पहले सभी लोग अपने घरों को साफ सुथरा, घरों को दुल्हन की तरह सजाते हैं। इस खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों परिजनों को दीपावली की शुभकामना इन संदेशों के साथ दे सकते हैं।

दिवाली, दिवाली 2020, दिवाली मैसेज, दीपावली पर विचार, दिवाली कोट्स, दिवाली मैसेज, दिवाली संदेश, हैप्पी दिवाली, 14 नवंबर 2020 दिवाली, दिवाली न्यूज, Diwali, Diwali 2020, Diwali Messages, Thoughts on Deepawali, Diwali Quotes, Diwali Messages, Diwali Messages, Happy Diwali, 14 November 2020 Diwali, Diwali News



दिवाली, दिवाली 2020, दिवाली मैसेज, दीपावली पर विचार, दिवाली कोट्स, दिवाली मैसेज, दिवाली संदेश, हैप्पी दिवाली, 14 नवंबर 2020 दिवाली, दिवाली न्यूज, Diwali, Diwali 2020, Diwali Messages, Thoughts on Deepawali, Diwali Quotes, Diwali Messages, Diwali Messages, Happy Diwali, 14 November 2020 Diwali, Diwali News




दिवाली, दिवाली 2020, दिवाली मैसेज, दीपावली पर विचार, दिवाली कोट्स, दिवाली मैसेज, दिवाली संदेश, हैप्पी दिवाली, 14 नवंबर 2020 दिवाली, दिवाली न्यूज, Diwali, Diwali 2020, Diwali Messages, Thoughts on Deepawali, Diwali Quotes, Diwali Messages, Diwali Messages, Happy Diwali, 14 November 2020 Diwali, Diwali News



दिवाली, दिवाली 2020, दिवाली मैसेज, दीपावली पर विचार, दिवाली कोट्स, दिवाली मैसेज, दिवाली संदेश, हैप्पी दिवाली, 14 नवंबर 2020 दिवाली, दिवाली न्यूज, Diwali, Diwali 2020, Diwali Messages, Thoughts on Deepawali, Diwali Quotes, Diwali Messages, Diwali Messages, Happy Diwali, 14 November 2020 Diwali, Diwali News




दिवाली, दिवाली 2020, दिवाली मैसेज, दीपावली पर विचार, दिवाली कोट्स, दिवाली मैसेज, दिवाली संदेश, हैप्पी दिवाली, 14 नवंबर 2020 दिवाली, दिवाली न्यूज, Diwali, Diwali 2020, Diwali Messages, Thoughts on Deepawali, Diwali Quotes, Diwali Messages, Diwali Messages, Happy Diwali, 14 November 2020 Diwali, Diwali News


दिवाली 2020 कब है (Diwali Kab Hai)

वर्ष 2020 में दीपावली 14 नवंबर 2020 को संपूर्ण देशभर में मनाई जाएगी। ऐसा माना जाता है कि अमावस्या की इस रात को माता लक्ष्मी स्वयं पृथ्वी पर आती हैं और हर घर में अपना कदम रखती हैं। ऐसे में माता लक्ष्मी की पूजा के साथ दीपावली पूजन की सही विधि का भी ध्यान रखना आवश्यक है। और सही मुहूर्त में दीपावली की पूजा करनी चाहिए। क्योंकि सही मुहूर्त में पूजा करने से ही पूजा का शुभ फल प्राप्त होता है।

वर्ष 2020 दीपावली का शुभ मुहूर्त

लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त- 14 नवंबर 2020, शाम 05:30 बजे से 07:26 बजे तक।

प्रदोष काल- शाम 05:27 बजे से रात्रि 08:07 बजे तक। कुल अवधि 01 घंटा 56 मिनट की है।

वृषभ काल- शाम 05:30 बजे से रात्रि 07:26 बजे तक।

अमावस्या तिथि प्रारंभ - 14 नवंबर 2020, 02:17 बजे से।

अमावस्या तिथि समाप्त- 15 नवंबर 2020, 10:36 बजे पर।

Tags

Next Story