Diwali 2020 Quotes : कोरोना काल में इन सकारात्मक विचारों से अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को दें दिवाली की शुभकामनाएं

Diwali 2020 Quotes : दिवाली का त्योहार 14 नवंबर शनिवार को मनाया जाएगा। हर साल इस दिन का बेसब्री से लोग इंतजार करते हैं। हिंदुओं में इस त्यौहार की एक अपनी ही मान्यता भी है और एक परंपरा भी है जो हमारे जीवन में एक नई उम्मीदों को लेकर आता है। इस खास मौके पर हरिभूमि आपके लिए इस दिवाली के मौके पर कुछ ऐसे विचार लेकर आ रहा है, जो आपकी जिंदगी में कई तरह के रंग भर देगा।
दिवाली के इस पावन त्यौहार पर डिजिटल की दुनिया में भी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए घर पर दिवाली के कोट्स, दिवाली की शायरी, दिवाली एसएमएस, दिवाली मैसेज, दिवाली पर व्हाट्सएप डीपी, दिवाली पर फेसबुक स्टेटस, दिवाली पर फेसबुक कवर पेज, दिवाली पर मैसेज के बारे में सर्च कर रहे हैं। अगर आप भी दिवाली के इस खास मौके पर अपने रिश्तेदारों को, अपने सगे संबंधियों को, दोस्तों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं। तो आप विचारों से उनको शुभकामनाएं दे सकते हैं।
दिवाली कोट्स, दिवाली विचार, हैप्पी दिवाली कोट्स, हैप्पी दिवाली विचार, दिवाली 2020, 14 नवंबर दिवाली, दिवाली का पर्व, Diwali Quotes, Diwali Vichar, Happy Diwali Quotes, Happy Diwali Vichar, Diwali 2020, 14th November Diwali, Diwali
दिवाली कोट्स, दिवाली विचार, हैप्पी दिवाली कोट्स, हैप्पी दिवाली विचार, दिवाली 2020, 14 नवंबर दिवाली, दिवाली का पर्व, Diwali Quotes, Diwali Vichar, Happy Diwali Quotes, Happy Diwali Vichar, Diwali 2020, 14th November Diwali, Diwali
दिवाली कोट्स, दिवाली विचार, हैप्पी दिवाली कोट्स, हैप्पी दिवाली विचार, दिवाली 2020, 14 नवंबर दिवाली, दिवाली का पर्व, Diwali Quotes, Diwali Vichar, Happy Diwali Quotes, Happy Diwali Vichar, Diwali 2020, 14th November Diwali, Diwali
दिवाली कोट्स, दिवाली विचार, हैप्पी दिवाली कोट्स, हैप्पी दिवाली विचार, दिवाली 2020, 14 नवंबर दिवाली, दिवाली का पर्व, Diwali Quotes, Diwali Vichar, Happy Diwali Quotes, Happy Diwali Vichar, Diwali 2020, 14th November Diwali, Diwali
दिवाली कोट्स, दिवाली विचार, हैप्पी दिवाली कोट्स, हैप्पी दिवाली विचार, दिवाली 2020, 14 नवंबर दिवाली, दिवाली का पर्व, Diwali Quotes, Diwali Vichar, Happy Diwali Quotes, Happy Diwali Ideas, Diwali 2020, 14th November Diwali, Diwali
वर्ष 2020 में दीपावली
वर्ष 2020 में दीपावली 14 नवंबर 2020 को संपूर्ण देशभर में मनाई जाएगी। ऐसा माना जाता है कि अमावस्या की इस रात को माता लक्ष्मी स्वयं पृथ्वी पर आती हैं और हर घर में अपना कदम रखती हैं। ऐसे में माता लक्ष्मी की पूजा के साथ दीपावली पूजन की सही विधि का भी ध्यान रखना आवश्यक है। और सही मुहूर्त में दीपावली की पूजा करनी चाहिए। क्योंकि सही मुहूर्त में पूजा करने से ही पूजा का शुभ फल प्राप्त होता है।
वर्ष 2020 दीपावली का शुभ मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त- 14 नवंबर 2020, शाम 05:30 बजे से 07:26 बजे तक।
प्रदोष काल- शाम 05:27 बजे से रात्रि 08:07 बजे तक। कुल अवधि 01 घंटा 56 मिनट की है।
वृषभ काल- शाम 05:30 बजे से रात्रि 07:26 बजे तक।
अमावस्या तिथि प्रारंभ - 14 नवंबर 2020, 02:17 बजे से।
अमावस्या तिथि समाप्त- 15 नवंबर 2020, 10:36 बजे पर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS