Diwali 2023: दिवाली पर गोल्डन टेंपल एक लाख देसी घी के दीयों से हुआ रोशन, जमकर आतिशबाजी

Diwali 2023: दिवाली और बंदी छोड़ दिवस के मौके पर श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर को खूबसूरत रोशनी से सजाया गया है। हरमंदिर साहिब इतना खूबसूरत लग रहा है कि हर कोई बस इसे एक नजर देखता है और सिर झुका लेता है। शाम होते ही इसकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाएगी। शाम को श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में 1 लाख देसी घी के दीपक जलाए गए। इसके बाद शानदार आतिशबाजी भी हुई, जिसे देखने के लिए दुनिया भर से तीर्थयात्री आए।
इस मौके पर पूरे हरमंदिर साहिब को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। इस वजह से सोने से बने इस मंदिर पर पीले रंग के कांच के बल्ब चमक रहे हैं, जिससे इसकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। देश-विदेश से आज आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थीं। लंगर में श्रद्धालुओं को दाल-रोटी के अलावा खीर और जलेबी भी परोसी गई। इस दौरान सुंदर झालरें भी सजाई जाएंगी।
बंदी छोड़ दिवस क्या है
दिवाली के दिन श्री राम ने रावण को परास्त किया था और सीता माता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे थे, लेकिन सिख इतिहास में इसी दिन श्री गुरु हरगोबिंद सिंह ने अपनी बुद्धि से 52 राजाओं को मुगल दासता से मुक्त कराया था। यह घटना भारत पर सम्राट जहांगीर के शासनकाल के दौरान घटित हुई। सिख धर्म के बढ़ते प्रभाव को देखकर बादशाह जहांगीर ने छठे सिख गुरु हरगोबिंद सिंह को कैद कर लिया। उन्हें ग्वालियर किले में कैद कर दिया गया। यहां पहले से ही 52 हिंदू राजा कैद थे, लेकिन संयोगवश जब जहांगीर ने श्री गुरु हरगोबिंद सिंह को कैद किया तो वह बहुत बीमार हो गए।
काफी इलाज के बाद भी उनमें सुधार नहीं हो रहा था। काजी ने श्री गुरु हरगोबिंद सिंह जी को जाने की सलाह दी, लेकिन श्री हरगोबिंद सिंह ने अकेले जाने से इनकार कर दिया और सभी राजाओं को रिहा करने को कहा। गुरु हरगोबिंद सिंह की बात सुनकर जहांगीर ने यह शर्त भी रखी कि केवल वही राजा उनके साथ बाहर जाएगा जो उनकी पोशाक के बटन पकड़ सके, लेकिन श्री गुरु हरगोबिंद सिंह ने कुर्ता पहना जिसमें 52 बटन लगे थे। 52 राजा ग्वालियर के किले को पकड़कर बाहर आ गये। उनकी रिहाई के बाद दिवाली को बंदी छोड़ दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS