Diwali Wine Shop Close: दिवाली पर बंद रहेंगे शराब के ठेके, जमा कर ले घर में स्टॉक, देखें दिसम्बर तक की लिस्ट

Diwali Wine Shop Close: दिवाली पर बंद रहेंगे शराब के ठेके, जमा कर ले घर में स्टॉक, देखें दिसम्बर तक की लिस्ट
X
Diwali Wine Shop Close 1 Days: दिवाली का महापर्व आज से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान शराब की दुकानें बड़ी दिवाली पर बंद रहेंगी।

Diwali Wine Shop Close 1 Days: दिवाली का महापर्व आज से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान शराब की दुकानें दिवाली बंद रहेंगे। शराब की दुकानें दिवाली, पर बंद रहेंगे। वैसे नशा करना गलत है। लेकिन कई लोग नशीली चीजें खरीदते हैं और इंजॉय करते हैं। आप भी दिवाली पर इस त्यौहार को इंजॉय कर सकते हैं।

जब भी सरकारी छुट्टी होती है, तो शराब के ठेके बंद रहते हैं। ऐसे में महापर्व दिवाली पर भारत में सभी जगह पर सरकारी से लेकर प्राइवेट शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। ऐसे में अगर आप शराब पीने के शौकीन है, तो आप आज आप आज शुक्रवार रात 10 बजे तक शराब खरीद सकते हैं। गोवर्धन और भाई दूज पर भी शराब की दुकानें बंद हो सकती हैं।

दिल गम में हो और ठेका भी बंद हो तो फिर क्या होगा। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस दिन ठेका बंद रहेगा। ताकि आपको अपनी खुशी और गम को सेलेब्रेट करने के लिए कोई ड्राई डे न देखना हो।

14 नवबंर 2020 शनिवार दिवाली (Diwali)

24 नवबंर 2020 मंगलवार गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस (Guru Tegh Bahadur's Martyrdom Day)

30 नवबंर 2020 सोमवार गुरु नानक जंयती (Guru Nanak Jayanti)

जानकारी के लिए बात दें हमारे देश में शराब पीने के भी राज्यों के हिसाब से कानून हैं।

1.गोवा में 18 साल की उम्र से शराब पीने की अनुमति है।

2. दिल्ली में 25 साल की उम्र से अनुमति है।

3. सिक्किम, यूपी, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, गोवा, पांडिचेरी में 18 साल से इज़्ज़ाजत है।

4. पंजाब, मेघालय, हरियाणा, महाराष्ट्र, केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और चंडीगढ़ में 25 साल की उम्र तय है।

5. महाराष्ट्र में बीयर के लिए 21 साल की उम्र है।

6. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात, लक्षद्वीप, मणिपुर, बिहार और मिज़ोरम में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध है।

Tags

Next Story