डीके शिवकुमार दावा- विधायक हमारी सरकार को बचा लेंगे, मुझे उनपर पूरा भरोसा

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि मुझे हमारे सभी विधायकों पर भरोसा है। वे कांग्रेस पार्टी से चुने गए हैं और वे लंबे समय से वहां हैं। वे अपने कार्यक्षेत्र में बाघों की तरह लड़े हैं।
उन्होंने आगे कि अविश्वास प्रताव के समय, वे कानून से भी अच्छी तरह से सुसज्जित होते हैं। कानून बहुत स्पष्ट है। अगर वे अविश्वास प्रताव के खिलाफ वोट करते हैं, तो वे अपनी सदस्यता खो देंगे। कांग्रेस पार्टी उनकी मांगों को मानने के लिए तैयार है। हमें संकेत मिल रहे हैं कि वे हमारी सरकार को बचा लेंगे।
DK Shivakumar,Congress:At the time of Confidence Motion, they're also well-equipped with law. Law is very clear. If they vote against Confidence Motion,they'll lose their membership. Congress party is ready to settle their demands. We're getting signals that they'll save our govt https://t.co/rE4Nv4e47V
— ANI (@ANI) July 14, 2019
खबरों से मिली जानकारी के मुातबिक कांग्रेस कर्नाटक में बागी विधायकों को मनाने में जुटी है और उसे बड़ी कामयाबी भी मिली दिख रही है। खबर है कि इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायक एमटीबी नागराज अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार को तैयार हो गए हैं।
बीते शनिवार को कर्नाटक सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार और डिप्टी सीएम जी परमेश्वर नागराज को मनाने पहुंचे थे। नागराज से मुलाकात के बाद डीके शिवकुमार ने दावा किया कि नागराज अपने इस्तीफे पर फिर से पुनर्विचार को तैयार हो गए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS