पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021: DMK ने जारी की अपने 12 उम्मीदवारों की लिस्ट

पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021: DMK ने जारी की अपने 12 उम्मीदवारों की लिस्ट
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुडुचेरी में द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (Dravida Munnetra Kazhagam) अपने पूर्व सहयोगी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

Puducherry Assembly Elections 2021 (पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021) : द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK- डीएमके) ने आज केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Union Territory of Puducherry) विधानसभा चुनाव के लिए अपने 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पुडुचेरी (Puducherry) में विधानसभा की 30 सीटों पर 6 अप्रैल को एक चरण में मतदान होगा। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजे 2 मई को घोषित होंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुडुचेरी में द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (Dravida Munnetra Kazhagam) अपने पूर्व सहयोगी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। इस समय पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन (President's Rule) लगा हुआ है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 22 फरवरी 2021 को पुडुचेरी की कांग्रेस की वी नारायणसामी (V Narayanasamy) की सरकार अल्पमत में आने की वजह से गिर गई थी।

कांग्रेस ने 21 सीटों पर लड़ा था चुनाव

गौरतलब है कि पुडुचेरी में साल 2016 के विधानसभा चुनाव हुआ था। कांग्रेस ने 30 विधानसभा सीटों में से 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि डीएमके ने 9 सीटों पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे। इस चुनाव में कांग्रेस के 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि डीएमके के टिकट पर दो उम्मीदवार विधानसभा पहुंचे थे।

Tags

Next Story