DMRC का बड़ा फैसला, अब WhatsApp के जरिए खरीद सकेंगे मेट्रो टिकट, जानें पूरी प्रक्रिया

DMRC का बड़ा फैसला, अब WhatsApp के जरिए खरीद सकेंगे मेट्रो टिकट, जानें पूरी प्रक्रिया
X
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने अपने पैसेंजरों के लिए सुविधाएं बढ़ा दी हैं। डीएमआरसी (DMRC) ने कहा कि अब यात्री अपने Whatsapp के जरिए भी मेट्रो टिकट खरीद सकेंगे।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने अपने पैसेंजरों के लिए सुविधाएं बढ़ा दी है। आज यानी मंगलवार को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में टिकट खरीदने के लिए नए तरीके को निजात किया गया है। डीएमआरसी (DMRC) ने कहा कि अब यात्री अपने व्हाट्सएप (Whatsapp) के जरिए भी मेट्रो के लिए टिकट खरीद सकते हैं। ऐसे में अब यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइनों में लगने की कोई जरूरत नहीं है। इससे लोगों को मेट्रो से सफर करने में आसानी होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो ने यह सुविधा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) के पैसेंजर्स के लिए शुरू किया है। नए नियम के तहत अब इस रूट के यात्री व्हाट्सएप बेस्ड टिकट सर्विस का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए यात्री अपने फोन के जरिए WhatsApp चैटबोट बेस्ट QR टिकट्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि DMRC के एमडी डॉक्टर विकास कुमार (MD Dr Vikas Kumar) ने मेट्रो भवन में अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में इस सर्विस को लॉन्च किया है।

9 Steps में समझिए टिकट खरीदने की विधि

टिकट खरीदने के लिए सबसे पहले अपने फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में DMRC के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9650855800 को सेव कर लें।

WhatsApp निकाल लें और DMRC के व्हाट्सएप नंबर 9650855800 पर Hi लिखकर मैसेज करें।

इसके बाद आप अपनी पसंदीदा भाषा का चयन कर लें।

टिकट खरीदें, अंतिम यात्रा टिकट या टिकट पुन: प्राप्त करें में से कोई एक विकल्प चुनें।

इसके बाद यात्रा के शुरुआती और गंतव्य स्टेशन का चयन करें।

कितनी टिकट खरीदनी है चयन करें।

इसके बाद पेमेंट कर दें। पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp चैट में आपको QR कोड टिकट मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें...Delhi Metro में जनरल मैनेजर के पदों पर निकली वैकेंसी, देखें डिटेल्स

Tags

Next Story