Delhi News: राजीव चौक स्टेशन पर 31 दिसंबर की रात 9 बजे से एग्जिट गेट हो जाएंगे बंद, DMRC ने लिया फैसला

Delhi News: राजीव चौक स्टेशन पर 31 दिसंबर की रात 9 बजे से एग्जिट गेट हो जाएंगे बंद, DMRC ने लिया फैसला
X
नए साल के जश्न की तैयारी को लेकर राजधानी दिल्ली में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 31 दिसंबर की रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (Rajiv Chowk Metro station) से एग्जिट बंद हो जाएगी। इस सूचना की जानकारी दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन (DMRC) को दी गई है।

Delhi News: नए साल के जश्न की तैयारी को लेकर राजधानी दिल्ली में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 31 दिसंबर की रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (Rajiv Chowk Metro station) से एग्जिट गेट बंद हो जाएंगे। इस सूचना की जानकारी दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दी है। डीएमआरसी के इस फैसले के बाद दिल्ली मेट्रो यात्रियों को नए सिरे से यात्रा की प्लानिंग करनी होगी।

दरअसल, नए साल के जश्न की तैयारी को लेकर दिल्ली के राजीव चौक पर अधिक भीड़ भाड़ होने के कारण डीएमआरसी ने 31 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद एग्जिट गेट बंद करने का फैसला लिया है। नव वर्ष की पूर्व संध्या को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। ट्रैफिक पुलिस अलग-अलग पाबंदियां लगा रही है। जिसके तहत 31 दिसंबर की रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद करने का फैसला लिया है।

वहीं दिल्ली मेट्रो ने भी आदेश जारी करते हुए कहा कि 31 दिसंबर को 9 बजे रात से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति किसी यात्री को नहीं दी जाएगी। हालांकि, यात्रियों को असुविधा न हो। इसके लिए स्टेशन से अंतिम ट्रेन के छुटने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी। सिर्फ एग्जिट गेट बंद होंगे।

Tags

Next Story